लखनऊः एक तरफ देश भर में ठंड बढ़ती जा रही है तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चे बिना स्वेटर के पढ़ते और कांपते नजर आ रहे हैं. बर्फीली हवाओं के कारण बच्चे ठिठुर रहे हैं लेकिन बच्चों के बीच अभी तक स्वेटर नहीं बांटा गया है. श्रावस्ती जिले के हरिहरपुर प्राथमिक विद्यालय में अभी भी बच्चों के बीच स्वेटर नहीं बांटे गए हैं. बच्चों ने बताया कि हमें अभी तक स्वेटर नहीं मिला है. हम लोग मजबूरी में घर का स्वेटर पहन स्कूल आ रहे हैं.
बच्चों के बीच स्वेटर बांटने को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा की पूरे प्रदेश में तेजी से स्वेटर बांटे जा रहे हैं. डेड लाइन के पहले ही आपूर्ति शुरू हो गई है. अभी जो आंकड़े हैं उसके मुताबिक अधिकांश जिलों में 90 प्रतिशत तक बच्चों के बीच स्वेटर बांटा जा चुका है.
मंत्री ने बताया कि अब मौसम तेजी बदल गया है तो वितरण की प्रक्रिया तेज हो गई है. अगले एक दो दिनो में पूरे प्रदेश में बच्चों के बीच स्वेटर बांटने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो जाएगी.
उन्होंने बताया कि जो आपूर्ति करने वाली कंपनियां थी उन्होंने जिले में स्वेटर पहुंचा दिया है. मंत्री ने बताया कि जगह-जगह दूर दराज के स्कूलों में स्वेटर पहुंचाने में एक दो दिन का समय और लगेगा.
राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि 25 दिसम्बर के बाद बच्चे दिन में फुल स्वेटर पहनते हैं. अचानक कल से मौसम खराब हुआ है. हमने निर्देश दिए हैं कि आने वाले एक दो दिन में बच्चों के बीच स्वेटर बांट दिए जाएं.
वाराणसीः प्याज-लहसुन की माला पहनाकर हुई शादी, रिश्तेदारों ने वर-वधू को गिफ्ट में दिया प्याज