यूपी उपचुनाव के लिए किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस
राज बब्बर ने उपचुनाव के लिए एसपी या बीएसपी के साथ किसी भी तरह का चुनावी समझौता होने की खबरों को खारिज कर दिया.
![यूपी उपचुनाव के लिए किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस No tacit support to SP and BSP, says Raj Babbar यूपी उपचुनाव के लिए किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/09/02180321/raj-babbar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बीएसपी और एसपी के बीच उत्तर प्रदेश उपचुनाव में समझौते के बीच कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. कांग्रेस ने इस बात पर जोर दिया कि उसके उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने कहा, कांग्रेस ने फूलपुर और गोरखपुर संसदीय सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस अन्य पार्टियों के बीच बनी सहमति या गठबंधन से अकेले ही मुकाबला करेगी.
उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं. राज बब्बर ने उपचुनाव के लिए एसपी या बीएसपी के साथ किसी भी तरह का चुनावी समझौता होने की खबरों को खारिज कर दिया.
उन्होंने यह भी कहा, कांग्रेस गरीबों की आवाज उठा रही है और वह उत्तर प्रदेश के साथ अन्य जगह भी यह करती रहेगी. जब भी कांग्रेस कमजोर हुई है, गरीब की आवाज कमजोर हुई है. खबरों के मुताबिक कांग्रेस फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में साथ आकर और एकजुट होकर लड़ने को लेकर दबाव में है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)