IPL 2022: मुंबई में होने वाले आईपीएल मैच पर क्या आतंकियों की है नजर या कॉपी-पेस्ट कल्चर ने फैलाई गलत खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग यानी (IPL) शनिवार से शुरू होने वाला है, जिसमें कई मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी खेले जाने हैं.
IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग यानी (IPL) शनिवार से शुरू होने वाला है, जिसमें कई मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी खेले जाने हैं. इसी बीच मुंबई पुलिस के इंटरनल नोटिस में एक बात सामने आई, जिसमें कहा गया कि महाराष्ट्र ATS के पकड़े एक आतंकी से पूछताछ में पता चला है कि उसने ट्राइडेंट होटल, वानखेड़े स्टेडियम और ट्राइडेंट से वानखेड़े स्टेडियम जाने वाले रास्ते का मुआयना किया है, जिस वजह से IPL की सुरक्षा बहुत ही ज़्यादा अहम है.
इस पहली लाइन के अलर्ट के बाद मुंबई पुलिस ने अपने इंटरनल नोटिस में आगे लिखा है कि IPL में खेलने वाले खिलाड़ियों और उससे जुड़े लोगों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतज़ाम किए जाएं.
इस नोटिस में आगे लिखा है, खिलाड़ियों की गाड़ी के आगे कॉम्बैट या मार्क्समन की गाड़ी होनी चाहिए. जब खिलाड़ी होटल से स्टेडियम की तरफ जा रहे हों, उस दौरान उस रास्ते में एक भी गाड़ी की पार्किंग नहीं होनी चाहिए. इमरजेंसी में (यानी कोई हमला होता है तो) खिलाड़ियों को बचाकर निकालने के लिए अल्टरनेट रास्ते का बंदोबस्त किया जाए और इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी जाए.
नोटिस में आगे लिखा है, खिलाड़ियों की बस को चलाने वाले ड्राइवर की हिस्ट्री और उसके क्रिमिनल रिकॉर्ड की जांच की जाए. खिलाड़ियों के बस में चढ़ने और उतरने से पहले सुरक्षा का पूरा जायज़ा लिया जाना जाए और जब बस स्टेडियम में खिलाड़ियों को छोड़कर पार्क की जाए तो उस बस को सुरक्षा दी जाए ताकि कोई अज्ञात उसके आसपास ना आ सके.
साथ ही जितनी भी गाड़ियां IPL में इस्तेमाल हो रही हैं, उसकी समय-समय पर BDDS (Bomb Detection And Defuse Squad) से जांच कराई जाए. खिलाड़ियों के मैनेजर की इजाज़त के बिना उससे किसी को भी मिलने ना दिया जाए, सिर्फ टीम से संबंधित लोगों को ही खिलाड़ियों के आसपास जाने की इजाज़त होगी.
पुलिस को नहीं थी जानकारी
इसी गंभीर खतरे को लेकर जब एबीपी न्यूज़ ने मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की तो पहले तो उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि कुछ ऐसा अलर्ट है और जब उन्होंने अपने स्तर पर पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि यह पुराना अलर्ट है और इसे पुलिस नोटिस में डालने वाले ने कॉपी पेस्ट किया है.
इस विषय पर जब ABP न्यूज़ ने ATS के सूत्रों से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने ऐसा कोई आरोपी नहीं पकड़ा है, जिसने इस तरह की बात का खुलासा जांच के दौरान किया हो.
एक दूसरे वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई हमेशा ही अलर्ट पर होती है. ऐसे में अगर इतना बड़ा इवेंट शहर में हो रहा हो जहां कई VIP विदेशी नागरिक और सामान्य लोग जमा होने वाले होते हैं तो सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करना SOP है.
महाराष्ट्र के गृहमंत्री बोले-कोई खतरा नहीं
IPL पर किसी भी तरह के आतंकी खतरे की बात को महाराष्ट्र के गृहमंत्रालय ने खारिज कर दिया है.
दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि IPL को लेकर किसी भी तरह की धमकी नहीं मिली है. पाटिल ने कहा कि किसी भी आतंकी ने ट्राइडेंट होटल या वानखेड़े की रेकी नहीं की है.
ये भी पढ़ें
CSK New Captain: एमएस धोनी का बड़ा फैसला, चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंपी