Protest against Agnipath Scheme: भारतीय रेलवे (Indian Railway) को देश की आम जनता की लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. रोजाना लाखों लोग ट्रेनों में सफर करते हैं लेकिन देश में अग्निपथ स्कीम के खिलाफ हो रहे आंदोलनों की वजह से ये लाइफलाइन रुक सी गई है. अग्निपथ स्कीम के खिलाफ पूरे देश में उग्र आंदोलन जारी है. छात्रों के इस उग्र आंदोलन को देखते हुए कल की तरह ही बिहार जाने वाली ट्रेनें आज रात 8 बजे से शुरू होंगी और सुबह 4 बजे तक ही चलाई जाएंगी. कोई ट्रेन गंतव्य तक नहीं पहुंची है तो सिर्फ़ उनके लिए समय में कुछ ढील दी जा सकती है.
केंद्र सरकार के प्लान अग्निवीर के विरोध में बिहार छात्रों के आंदोलन की चिनगारी उठी थी जो अब पूरे देश में फैल कर शोला बन चुकी है. पूरा देश अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन की आग में धधक रहा. सरकार ने छात्रों के इस आंदोलन को देखते हुए लगातार अग्नवीरों के लिए एक के बाद एक करके सुविधाओं का ऐलान किया है. रेलवे ने कहा कि आगे देश में ट्रेने कैसे चलेंगी ये आंदोलन की स्थिति को देखते हुए ऐलान किया जाएगा. अगर माहौल शांत रहता है तो रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाने पर भी विचार कर सकता है.
रविवार को रद्द की गईं 700 ट्रेनें
आपको बता दें कि इसके पहले रविवार की सुबह रेलवे ने लगभग 700 ट्रेनें रद्द कर दी थीं. इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों के कैंसिल होने के पीछे अग्निपथ स्कीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन है. देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. विरोध प्रदर्शन के दौरान कई उपद्रवियों ने चलती ट्रेनों में आग लगा दी थी,
अग्निपथ स्कीम के विरोध में हो रहा प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar) सहित देश के कई राज्यों में सेना में भर्ती होने की नई स्कीम यानी अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) के चलते भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. कई जगह पर विरोध के नाम पर ट्रेनों में आग लगा दी गई है. इस कारण रेलवे (Railway) को भारी नुकसान हुआ है. कानून व्यवस्था (Law and Order) को बनाए रखने और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इसके अलावा कई बार खराब मौसम या बारिश, तूफान आदि के कारण भी ट्रेनों को या तो रद्द करना पड़ता है या उसे डायवर्ट और रिशेड्यूल करना पड़ता है.
कैंसिल, रिशेड्यूल और कैंसिल ट्रेनों को की लिस्ट देखने का तरीका-
- कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें.
- Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को चुनें.
- रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
- यह चेक करके ही घर से बाहर निकलें वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ेंः