पुडुचेरी: LG किरण बेदी ने पलटा मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया पर बैन का फैसला
पुडुचेरी: पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी के उस फैसले को उप राज्यपाल किरण बेदी ने पलट दिया जिसमें नारायणसामी ने आधिकारिक काम के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाया था.
आपको बता दें मुख्यमंत्री ने ये फैसला 31 दिसंबर 2016 को एक सर्कुलर जारी करके दिया था. इस सर्कुलर में साफ तौर पर कहा गया था कि अधिकारी काम के समय सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करेंगे. हालांकि इस सर्कुलर में बैन के पीछे सरकारी डाटा लीक होने का खतरा बताया गया था.
आज किरण बेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा 'पुडुचेरी को अगर प्रगतिशील रहना है तो संचार में पीछे नहीं हो सकते' आपको बता दें किरण बेदी ने सरकार के इस सर्कुलर को तत्काल प्रभाव से अमान्य घोषित कर दिया है. उप राज्यपल ने इस बात की जानकरी खुद ट्वीट करके दी.
If Puducherry has to be a progressive UT it cannot be retrograde in communications. Hence @CM_Puducherry's order stands cancelled:@PMOIndia pic.twitter.com/26RzCcuJIM
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) January 5, 2017