एक्सप्लोरर
Advertisement
सुप्रीम कोर्ट की पटकार: विधवाओं के कल्याण के लिए कोई चिंतित नहीं, ना परिवार और ना सरकार
न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा, ‘‘किसी को विधवाओं के कल्याण की फिक्र नहीं है.’’
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने विधवाओं के कल्याण के लिए जरूरी कदम नहीं उठाने को लेकर केंद्र और राज्यों से नाराजगी जाहिर की है. न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा, ‘‘किसी को विधवाओं के कल्याण की फिक्र नहीं है.’’ पीठ ने कहा कि इस संबंध में प्रावधान हैं जिन्हें केंद्र और राज्यों के जरिए लागू किये जाने की अपेक्षा की जाती है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. पीठ ने केंद्र सरकार के वकील से कहा, ‘‘क्या आपने इन विधवाओं की हालत देखी है? हम क्या कर सकते हैं.’’ जब केंद्र के वकील ने राज्यों के जरिए दिये गये हलफनामों पर जवाब देने के लिए कुछ वक्त मांगा तो पीठ ने कहा, ‘‘उनकी फिक्र कोई नहीं करना चाहता. जब उनके परिवार उनकी देखभाल नहीं करना चाहते तो भारत सरकार से उनकी देखरेख की अपेक्षा कैसे कर सकते हैं.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बिजनेस
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion