नई दिल्ली: जेएनयू में रविवार को हुए हमले को लेकर देशभर से प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. राजनीति से लेकर बॉलीवुड सितारों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. इसी मामले को लेकर अब नोबेल विजेता अभीजीत बनर्जी ने अपनी राय दी है. उन्होंने कहा है जिसे भी देश की छवि की फिक्र है उसे अब चिंतित होने की जरुरत है.


जेएनयू में नकाबपोश लोगों द्वारा स्टूडेंट्स और टीचर्स के साथ मारपीट की घटना को नोबेल विजेता बनर्जी ने दुखद बताया. उन्होंने कहा, "ऐसी घटनाओं से देश की छवि धूमिल हो रही है. मुझे लगता जिसे भी देश की छवि की फिक्र है वो हर भारतीय अब चिंतित होगा." साथ ही बनर्जी ने सरकार से अपील की कि जेएनयू हमले की घटना का सच सामने लाया जाए.


एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में अभिजीत बनर्जी ने कहा, "मैं जेएनयू हमले में घायलों को लेकर चिंतित हूं, आशा करता हूं वे सभी जल्द ठीक हों." अपने इंटरव्यू में अभिजीत ने बताया, 1983 में अर्थाशास्त्र में एमए के दौरान वे स्‍टूडेंट्स यूनियन के अध्‍यक्ष को बर्खास्‍त किए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद वे पुलिस की कार्रवाई का शिकार हुए और करीब दस दिन उन्हें जेल में बिताने पड़े थे.


आपको बता दें कि अभिजीत बनर्जी जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र रहे हैं. मैसाच्‍युसेट्स इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी में इकोनॉमिक्‍स के प्रोफेसर अभिजीत बनर्जी को एस्‍टर डफ्लो और माइकल क्रेमर के साथ वैश्विक गरीबी को कम करने के प्रयासों के लिए पिछले साल नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था.


ये भी पढ़ें


JNU: सोची-समझी साजिश थी छात्रों पर हमला, क्या कोड वर्ड के जरिए दिया वारदात को अंजाम?

BJP नेता किरीट सोमैया का दावा- ‘मुंबई में JNU हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन में दिखे 'फ्री कश्मीर' के बोर्ड'