भारतीयों का जुगाड़ अब वैश्विक स्तर पर पहचान बना चुका है. यहां तक कि जुगाड़ शब्द आपको ऑक्सफोर्ड की डिक्शनरी में भी मिल जाएगा. पिछले दिनों भारत के लोगों ने कुछ ऐसा अनूठा काम किया जो चर्चा का विषय बन गया. उनके हुनर को सलाम करने के लिए उद्योगपति तक मजबूर हो गए.


हमारे मुल्क में कलात्मकता और रचनात्मकता की कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट को देखकर इसका अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है. बात चाहे सोशल डिस्टेंसिंग बहाल रखने की हो या फिर गड्ढे में फंसे ट्रैक्टर को निकालने के लिए अपनाई गई तरकीब की या फिर चुनौतीपूर्ण हालात का सामना करने के लिए कुछ अलग करना.


'जुगाड़' की एक से बढ़कर एक मिसाल


आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि यहां के लोग नई परिस्थिति में ढालने के लिए खुद को कैसे तैयार करते हैं. महिंद्रा ड्राइवर के अनूठे कारनामे को देखकर उसे अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम का हिस्सा बनाने की जरूरत बता चुके हैं.





दूधवाले की तस्वीर देख हंसे बिना रहा न जाए


कुछ तो ऐसे भी पोस्ट कोरोना काल में सामने आए जिनको देखकर हंसे बिना रहा नहीं जा सकता. हालांकि ये उस दूधवाले की गंभीरता का परिणाम था जिसकी वजह से उसने लोगों को जागरुक करने के लिए कुछ अलग किया.





बिना टूल्स के गड्ढे में फंसे ट्रैक्टर को निकालने की तरीका


जुगाड़ की बेहतरीन मिसाल एक वीडियो को देखकर समझा जा सकता है जिसमें एक शख्स गड्ढे में फंसे ट्रैक्टर को बिना टूल्स के ही निकालने की कोशिश में जुट जाता है.





नींद में गिरने से बचने के लिए जुगाड़ की बेहतरीन मिसाल


सबसे दिलचस्प जुगाड़ की तस्वीर तो अनुपम खेर साझा कर चुके हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है एक आदमी ने नींद में गिरने से बचने के लिए लकड़ी को ढाल बना लिया था. अनुपम अंत में कहने पर मजबूर हो गए कि भारतीय जुगाड़ के मास्टर हैं.





जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा- कोरोना काल में अमरनाथ यात्रियों के लिए क्या हैं इंतजाम?

ममता बनर्जी बोलीं- बंगाल में बेरोजगारी की दर 6.5%, देश की तुलना में कहीं बेहतर