Noida Abusive Woman Granted Bail: नोएडा (Noida) की एक पॉश सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी और अभद्र व्यवहार करने वाली 'गालीबाज' महिला को स्थानीय कोर्ट ने जमानत (Bail) दे दी है. बता दें कि नोएडा की गालीबाज महिला का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सोसाइटी के गार्ड के साथ गाली-गलौज करती हुई दिखाई दे रही थी. पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसे कोर्ट से समक्ष पेश किया. कोर्ट कोर्ट ने महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. 


बता दें कि पूरी घटना नोएडा की पॉश सोसाइटी जेपी विशटाउन की है. जो नोएडा के सेक्टर-126 में है. आरोपी महिला का नाम भव्या रॉय है, जो दिल्ली की साकेत कोर्ट में वकालत करती है. आरोपी महिला वकील सोसाइटी के फ्लैट नंबर 901 में किराये पर रहती है. सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड अनूप कुमार ने बताया कि भव्या रॉय ने उसके साथ बदसलूकी की.


गार्ड के मुताबिक, घटना वाले दिन वह गेट पर गाड़ी चेक कर रहा था. चूंकि गेट पर पहले से ही एक गाड़ी खड़ी थी, इसलिए उसने भव्या रॉय को बताया कि कुछ मिनट लगेंगे, जिस पर महिला बुरी तरह से भड़क गई और गाड़ी से उतरकर गार्ड के साथ गाली-गलौज करने लगी. 


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


बीते रविवार को गार्ड के साथ महिला की बदतमीजी करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया. कोर्ट ने महिला को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड ने अपने बयान में दावा किया कि जिस समय यह घटना हुई महिला नशे में धुत थी और ठीक से चल भी नहीं पा रही थी.


हांलाकि, महिला की मेडिकल रिपोर्ट में एल्कोहल नहीं पाया गया था. वायरल वीडियो को ध्यान से देखने में पर पता चलता है कि महिला की आवाज से ऐसा लगता है कि उसने किसी प्रकार का नशा कर रखा था.


इसे भी पढ़ेंः-


टिकटॉक स्टार और BJP नेता सोनाली फोगाट के PA ने रची की साजिश? भांजे का सनसनीखेज आरोप


हैलो- 35 लाख ले लो, बीजेपी ज्वाइन करलो.. AAP नेताओं को नितिन गडकरी-अरुण जेटली के ऑफिस से आई कॉल की क्या है सच्चाई?