नई दिल्ली: अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मसले पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई. ये मुद्दा सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम (मुख्य धारा) मीडिया में पहले की तरह ही सुर्खियों में बना रहा. मंदिर-मस्जिद की मांग उठती रही. इस बीच ट्विटर पर हैशटैग Noida Film City Excavation भी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. #NoidaFilmCityExcavation का मतलब नोएडा फिल्म सिटी की खुदाई है.


दरअसल, फिल्म सिटी में कई निजी खबरिया चैनल के दफ्तर हैं. इन्हीं चैनल पर तंज कसते हुए पैरोडी अकाउंट @RoflGandhi_ से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए. @RoflGandhi_ के चार लाख फॉलोअर हैं. ट्वीट में एक कहानी बनाई गई, जिसमें कहा गया है-


''रोहतक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बलवान दहिया जी हिंदू अध्यात्म के रिसर्चर हैं. हनुमानजी पर गहरा अध्ययन किया है. उनकी रिसर्च है कि जब हनुमानजी संजीवनी लेकर लौट रहे थे तो उनकी गदा पर लगा एक मनका नीचे गिर गया था. हजारों साल बीत गये. नौवीं सदी में वो मनका एक गरीब कृपाराम को मिला. देखते-देखते कृपाराम की किस्मत बदल गयी.उसने चावल का काम शुरू किया और वो लखपति हो गया. तब उस रहस्यमयी मनके की महिमा समझ आयी. उसकी पत्नी भामादेवी ने मनके को मंदिर में स्थापना करने की सलाह दी. कृपाराम ने भव्य बजरंगी मंदिर बनवाकर मनका स्थापित कर दिया. मंदिर के आस-पास शहर बस गया. शहर इतना खुशहाल था कि सोने की ईंटों के फर्श लगे थे. शहर का नाम था नवोदय. फिर 11वीं शताब्दी में नवोदय नगरी के राजा अजेयनाथ और टीपू खान के बीच भयंकर जंग हुई. इससे पहले की टीपू नवोदय नगर को लूट पाता कुलदेवी महामाया ने शहर को पाताल में छुपा दिया.''


ट्विट में आगे कहा गया है, ''प्रोफेसर दहिया की रिसर्च और मशहूर पुरातत्व विशेषज्ञ कगिशो आर्चर की रिपोर्ट कहती है कि जहाँ सोने की नवोदय नगरी थी, वहाँ आज नोयडा शहर आबाद है. मनका जड़ित भव्य बजरंगी मंदिर की अग्जेक्ट लोकेशन सेक्टर 16 A फ़िल्म सिटी बतायी गयी है. शायद मंदिर भूतल से लगभग 3000 मीटर नीचे है. प्रोफेसर दहिया के दादाजी भलेराम दहिया भी एक बार नेहरू जी से मिले थे और बजरंगी मंदिर की खोज के लिये खुदाई की मांग की थी. लेकिन उन्हें अनसुना कर दिया गया. आज फ़िल्म सिटी में बहुत सारे न्यूज़ स्टूडियो आबाद हैं और धरातल में कैद है एक चमत्कारी रहस्य जो भारत की किस्मत बदल सकता है. प्रोफेसर दहिया अब प्रधानमंत्री जी से उम्मीद कर रहे हैं जैसे वो नेहरू जी की अन्य गलतियों को सुधार रहे हैं, वैसे ही नवोदय नगरी के बजरंगी मंदिर की खोज करके एक और इतिहास ठीक कर देंगे. न्यूज़ स्टूडियो तो कहीं भी बस सकते हैं, लेकिन बजरंगी का निवास एक विशेष स्थल ही होता है. आज नहीं तो कल देश की जनता इसका जवाब जरूर मांगेगी. आस्था के ऊपर कुछ नहीं, न्यूज स्टूडियो तो बिल्कुल नहीं. #NoidaFilmCityExcavation''


फिर क्या था ट्विटर पर देखते-देखते मनका की खोज के लिए खुदाई की मांग तंज भरे लहजे में उठने लगी. लालू यादव की पार्टी आरजेडी, योगेंद्र यादव ने भी #NoidaFilmCityExcavation के साथ ट्वीट किए.







































#NoidaFilmCityExcavation के बाद अब ट्विटर पर #JamaMasjidExcavation ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर यूजर्स मिन्स बनाकर कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर्स तो @RoflGandhi_ को टैग कर जामा मस्जित पर कमेंट करने की बात कह रहे हैं.