Noida Fraud: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की पत्नी संग करोड़ों का फ्रॉड, जानें पूरा मामला
Noida Fraud Case: पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की पत्नी ने फ्लैट बिकवाने के लिए शख्स से संपर्क किया था, जिसके बाद उसके साथ बड़ी धोखाधड़ी की गई.
![Noida Fraud: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की पत्नी संग करोड़ों का फ्रॉड, जानें पूरा मामला Noida Fraud Case Supreme Court Former Judge Wife Sector 45 Police Investigating the matter Noida Fraud: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की पत्नी संग करोड़ों का फ्रॉड, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/25/ef427e018a638fb4fcb67bf9ff3659501687673674688706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू की पत्नी ने नोएडा के सेक्टर 126 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने उनके साथ धोखाधड़ी करके करोड़ों रुपये की कीमत का फ्लैट अपने नाम करवा लिया. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि काटजू की पत्नी रूपा काटजू निवासी सेक्टर-45 नोएडा ने बीती रात थाना सेक्टर 126 में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उन्होंने कहा कि उनके भाई बिजेंद्र नेहरू का जेपी कैलिप्सो कोर्ट में एक फ्लैट है. उनके भाई कनाडा में रहते हैं और इस फ्लैट के सभी काम पूर्ण करने के लिए उन्हें ‘पॉवर ऑफ अटॉर्नी’ मिली है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस में दर्ज शिकायत में पीड़िता ने बताया कि, कुछ दिन पहले सेक्टर 15 ए के निवासी नासिर आफताब खान नामक व्यक्ति से उनकी किसी के माध्यम से मुलाकात हुई. शिकायत के अनुसार, नासिर ने उनसे कहा कि उसका अच्छे लोगों से संपर्क है और वह उनका फ्लैट ढाई करोड़ रुपये में बिकवा देगा. इसमें आरोप लगाया गया है कि नासिर उन्हें अपने विश्वास में लेकर जेपी बिल्डर के कार्यालय में गया, तथा एनओसी आदि करवाने के नाम पर उनसे कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए और फ्लैट के मूल दस्तावेज ले लिए.
दर्ज शिकायत में कहा गया है कि नासिर ने उनसे कहा कि कुछ दिनों में आपके फ्लैट की एनओसी आ जाएगी तथा आपका फ्लैट किसी और व्यक्ति को बेच दिया जाएगा, तथा आपको रकम मिल जाएगी. प्रवक्ता ने बताया कि पीड़िता के अनुसार जब काफी दिनों तक नासिर ने उनके खाते में पैसे नहीं भेजे तो वह जेपी बिल्डर के कार्यालय में गईं, जहां वह नवनीत सक्सेना नामक कर्मचारी से मिलीं, जिसने उन्हें बताया कि उनका फ्लैट नासिर आफताब खान के नाम हो गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)