नोएडा /नई दिल्ली: नोएडा अथॉरिटी के पूर्व OSD वाई पी त्यागी के 4 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. इन छापों के दौरान हरिद्वार और गोवा में इंडस्ट्रियल प्लॉट का पता चला है. ये कार्रवाई नोएडा आयकर विभाग ने की.


वाई पी त्यागी साल 2007 से साल 2012 तक मायावती सरकार के समय में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) थे.


इस छापे के दौरान त्यागी के घर, दफ्तर और उनके सहयोगी के यहां छापे मारे गए. नोयडा में कुल चार जगहों पर छापेमारी की गई.


वाईपी त्यागी पर आरोप है कि जब वो ओएसडी थे तब उन्होंने बिल्डरों को मनमाने ढंग से जमीनों का आवंटन किया. दावा किया जाता है कि उन्होंने बिल्डरों को काफी रियायतें दीं और बाद में इसका फायदा लूटा.


ग़ौरतलब है कि सरकारी नौकरी छोड़ चुके त्यागी का नाम नोएडा हाउसिंग स्कीम घोटाले में भी है.