Noida Metro: कोरोना वायरस लॉकडाउन के पश्चात सेवाएं शुरू होने के बाद 15 नवंबर को एक दिन में सबसे ज्यादा 26,554 लोगों ने नोएडा मेट्रो रेल की एक्वा लाइन पर यात्रा की. यह जानकारी नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन (एनएमआरसी) के अधिकारियों ने दी.
एनएमआरसी मीडिया प्रभारी ने बताया कि सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से सबसे ज्यादा 10,035 लोगों ने मेट्रो रेल की सवारी की. उन्होंने बताया कि एनएमआरसी के 10 स्टेशनों को दोनों तरफ से खोला गया है, जिनमें सेक्टर 51, सेक्टर 50, सेक्टर 76, विशेष निर्यात जोन, सेक्टर 83, सेक्टर 137, सेक्टर 142, नॉलेज पार्क- 2, परी चौक और डिपो स्टेशन शामिल हैं.
यात्रियों को सुरक्षित यात्रा मुहैया करा रहा है एनएमआरसी- अधिकारी
अधिकारी ने बताया कि 12 अन्य स्टेशनों के दोनों द्वार जल्दी खोले जाएंगे. साथ ही कहा कि, एनएमआरसी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यात्रियों को सुरक्षित यात्रा मुहैया करा रहा है.
21 अक्टूबर को बना था रिकॉर्ड
बता दें, कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के कारण मेट्रो सेवाओं को बंद किया गया था. वहीं, लॉकडाउन खुलने के बाद पहली बार 21 अक्टूबर को नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो से एक दिन में करीब 23 हजार यात्रियों ने सफर कर रिकॉर्ड बनाया था. वहीं, अगर रोजाना तौर पर देखा जाए तो करीब 17 हजार लोग मेट्रो में सफर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें.