नोएडा: सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक को खत्म किए जाने के बाद भी इसके जरिए तलाक देने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. हालिया मामला नोएडा का है जहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसे फोन पर तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ लिया. वह कुछ महीने पहले अपनी साली के साथ लापता हो गया था.


सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल अगस्त में फैसला दिया था कि मुसलमानों में एक साथ तीन बार तलाक बोलकर शादीशुदा रिश्ता तोड़ने का चलन अवैध और असंवैधानिक है. दादरी के थाना प्रभारी रामसेन सिंह ने कहा, ‘‘कुछ महीने पहले पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति अपनी साली के साथ लापता हो गया है.’’


सिंह ने बताया कि कुछ दिन बाद में उस शख्स का पता चल गया और उसे एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया. लड़की का बयान दर्ज किया गया और उसे जाने दिया गया क्योंकि वह शादीशुदा थी और उसने विवाह प्रमाणपत्र जमा किया था.


एसएचओ ने कहा, ‘‘अब बड़ी बहन ने आरोप लगाया है कि जब उसने अपने पति को फोन करके शादी के बारे में पूछा तो उसने फोन पर तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया.’’


आपको बता दें कि इसी साल अगस्त में सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को गैर कानूनी करार दिया था और सरकार को कानून बनाने के लिए कहा था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद देशभर में करीब 67 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें सबसे ज्यादा मामले यूपी से हैं.