नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में जानलेवा कोरोना वायरस तेज़ी से अपने पाँव पसार रहा है. बीते 24 घंटे में आई कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में यहां 49 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं, एक की मौत हुई. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1,419 तक पहुंच गई है. साथ ही 19 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. हालांकि, अच्छी खबर यह है कि बीते एक दिन में यहां कोरोना के 162 मरीज़ ठीक भी हुए हैं. प्रदेश सरकार के मुताबिक राज्य में अभी 577 कोरोना मरीज़ों का इलाज चल रहा है.
जिला प्रशासन तमाम कोशिशों के बावजूद बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने में नाकामयाब साबित हुआ है. यही कारण है की वर्तमान समय में अब प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज गौतमबुद्ध नगर में हैं.
बीते एक दिन में नोएडा में मिले 49 नए पॉजिटिव केस- प्रदेश सरकार
प्रदेश सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के 49 नए मरीज़ों को पुष्टि हुई है. यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या 1,419 हो गई है. यहां स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर 500 से ज्यादा मरीजों की स्वास्थ्य जांच की हैं.
गांवों में चल रहा है सेनेटाइजेशन अभियान
कोरोना का संक्रमण गांवों तक न पहुंचे इसके लिए गांवों में संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए यमुना प्राधिकरण अपने अधीन गांवों में सेनेटाइजेशन अभियान चलाए हुए है. प्राधिकरण के अधीन 96 गांव हैं. इन गांवों में सेनेटाइजेशल अभियान चलाया जा रहा है. प्राधिकरण ने गांवों को सेक्टरों में बांट दिया है. सेक्टरों के हिसाब से कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है.
प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि संक्रमण से बचाने के लिए गांवों में सेनेटाइजेशन का अभियान चल रहा है. रोजाना यह काम होता है. इसके लिए रोस्टर बना हुआ है. इसी के अनुसार गांवों में सेनेटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. रोस्टर के हिसाब से ही गांवों को सेनेटाइज किया जा रहा है. अगर किसी गांव में कोरोना का केस निकल आता है तो उस गांव को प्राथमिकता पर ले लिया जाता है.
यह भी पढ़ें-
चीन के बाद भारत ने पाकिस्तानी सेना को सिखाया सबक, जवाबी कारवाई में आधा दर्जन सैनिक घायल