नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में कोरोना वायरस का खौफ पांव पसारता जा रहा है. नोएडा के नामी शिव नाडर स्कूल को कोरोना वायरस के फैलने के डर से एहतियातन 9 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है. स्कूल ने एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें बताया गया है कि एहतियात के तौर पर लिए गए कदमों के आधार पर 9 मार्च तक के लिए स्कूल को बंद किया गया है.


स्कूल का कहना है कि उसके यहां नौ मार्च तक कक्षाएं बंद रहेंगी और वह पूरे परिसर को साफ करवा रहा है. सीएमओ का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है और स्कूल के सारे कमरे को सैनेटाइज़ किया जा रहा है. स्कूल काफी बड़ा है इसलिए काफी वक्त लगेगा. उनका कहना है कि एक कमरे को सैनेटाइज़ करने में एक से दो घंटे का वक्त लग रहा है.


बता दें कि कोरोना वायरस पर शहरी विकास मंत्रालय की स्थाई समिति की बैठक होगी. इसी हफ़्ते बैठक बुलाई जा सकती है. इस बैठक में स्वास्थ्य, पर्यावरण और शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों को बुलाया जा सकता है.


गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3000 के पार हो गई है. इनमें से ज्यादातर मौतें चीन में हुई हैं. चीन के वुहान शहर से फैली यह बीमारी दुनिया भर में तबाही मचा रही है. अब तक इस संक्रमण से 89 हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हैं. लगातार बढ़ रही मौत के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताई है. WHO इस रोग से बचाव के उपाय और संक्रमण के लक्षण के बारे में लगातार लोगों को जागरुक कर रहा है.