Shrikant Tyagi Case: नोएडा (Noida) के ओमैक्स सोसायटी केस (Omax Society Case) के आरोपी गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की पत्नी अनु त्यागी (Anu Tyagi) ने उसका बचाव किया है. एबीपी न्यूज (ABP News) से हुई खास बातचीत में श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने कहा है कि उसके पति ने सरेंडर (Surrender) किया है,गिरफ्तारी नहीं हुई है. त्यागी की पत्नी ने ये भी कहा कि जिस अवैध निर्माण पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाया गया है वो अवैध नहीं था. उन्होंने कहा कि उनके पति को फंसाने की साजिश रची गई है और गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) लगाने का हक नहीं है.


अनु त्यागी ने कहा जब उनके पति ने सरेंडर किया है तो उनकी गाड़ियां क्यों जब्त की गईं. उन्होंने कहा कि गाड़ियां जब्त होने से परेशानी हमारे घरवालों को हुई न कि उनके पति को. हमारे बच्चे गाड़ियों से स्कूल आते जाते थे और गाड़ियां जब्त होने के बाद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनकी वैध संपत्ति को अवैध बता दिया गया जो गलत है.


बीजेपी नेताओं से संबंध पर


श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने बीजेपी नेताओं से संबंध के सवाल पर कहा कि हां, उनके पति के बीजेपी के नेताओं से संबंध हैं. उनका कहना है कि उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम के अकाउंट चेक करके देखे जाएं तो सारी असलियत सामने आ जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी नेताओं से संबंध नहीं होते तो उनके साथ फोटो कैसे आती.


श्रीकांत त्यागी के खिलाफ रची गई साजिश


अनु त्यागी का कहना है कि उनके पति के खिलाफ साजिश रची गई है. उन्होंने इस बात पर सफाई पेश करते हुए कहा कि ओमैक्स सोसायटी में महिला ने उनके पति के ऊपर हाथ उठाया था. उन्होंने कहा कि वो महिला वीडियो में हाथ उठाकर कह रही है कि आगे मत आना और छोटे कपड़े भी पहने हुए थे. अगर गलती से भी मेरे पति का हाथ उसको छू जाता तो वो रेप का केस भी कर सकती थी.


गलती की सजा श्रीकांत त्यागी को मिले


श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की पत्नी ने कहा है कि उनके पति ने जो गलत किया है उसकी सजा उनको मिलनी चाहिए. उन्होंने उस महिला से अपशब्द कहे वो उन्हें नहीं कहने चाहिए थे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इसके लिए उन पर गैंग्स्टर (Gangster Act) लगा देना और संपत्ति को नुकसान पहुंचाना गलत है. इसकी वजह से हम घरवालों को दिक्कत हो रही है.


ये भी पढ़ें: Shrikant Tyagi Case: गालीबाज श्रीकांत त्यागी की और बढ़ेंगी मुश्किलें, प्रयागराज में भी दी गई पुलिस को तहरीर


ये भी पढ़ें: Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी मामले में पहले निलंबित हुए थाना प्रभारी, अब मिलेगा इनाम, जानिए- क्या है वजह