Noida Flats: फ्लैट को पीजी-गेस्ट हाउस की तरह चलाने वालों के खिलाफ सोसायटी सख्त, 31 दिसंबर तक खाली करने के आदेश
नोएडा में फ्लैट को किराए पर लेने के बाद लोग चला रहे हैं PG. इससे सोसाइटी के दूसरे लोगों को परेशानी हो रही है.
Noida Flats: यूपी के नोएडा शहर में स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी के अपार्टमेंट के फ्लैट को किराए पर लेकर अवैध तरीके से पीजी चलाए जा रहे हैं. सोसायटी में रहने वाले सभी बैचलर्स किराएदारों से 31 दिसंबर तक मकान खाली करने को कहा गया है.
AOA प्रेसिडेंट ने कहा कि हमने फ्लैटस ओनर्स को नोटिस दिया है कि आपने अपना फ्लैट जो किराएदार पर दिया है वह यहां गलत तरीके से रह रहे हैं. वह फ्लैट को पीजी की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.
फ्लैट का पीजी की तरह हो रहा इस्तेमाल
आसपास के लोग परेशान
तेवतिया ने बताया ऐसे कुल 10-12 फ्लैट हैं जिनकी शिकायत आई है. फ्लैट में रहने वाले लोगों के साथ और लोगों की भी एंट्री हो होती है. आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत की है कि रात में 12 बजे तक म्यूजिक चलाते और डांस करते हैं जिससे आसपास रहने वाले परिवार को परेशानी होती है.
आफताब और श्रद्धा वाले मामले के बाद लिया गया फैसला
तेवतिया ने आगे कहा, फ्लैट में रहने वाले लोगों ने कानूनी रूप से जो नियमों का उल्लंघन किया है दोबारा ऐसा न हो हमने ओनर्स को बोला है कि इन लोगों को 31 दिसंबर तक समय दिया गया है. ताकि उनको कोई परेशानी न हो. आफताब और श्रद्धा वाले मामले को देखते हुए ये फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें -
Delhi Petrol Diesel Price Today: क्या है आज दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम? यहां जानिए- लेटेस्ट रेट