(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Twin Tower Demolition: गिरने से पहले नोएडा का ट्विन टावर कैसे बन गया सेल्फी प्वाइंट, फोटो लेने के लिए लोगों में लगी होड़
Twin Tower Selfie Point: नोएडा का ट्विन टॉवर कुछ ही देर बाद ध्वस्त हो जाएगा. इस समय चर्चा का केंद्र बना हुआ है.ये एक सेल्फी प्लाइंट भी बन गया है. यहां लोग दूर-दूर से सेल्फी लेने आ रहे हैं.
Noida Twin Tower: नोएडा के सेक्टर-93 में स्थित ट्विन टॉवर (Twin Tower) गिरने वाला है. आसपास रहने वालों के मन में डर बैठा हुआ है कि कहीं ब्लास्ट (Blast) में उन्हें कोई नुकसान न हो जाए. वहीं कुछ लोगों के लिए ये जगह सेल्फी प्वाइंट (Selfie Point) बन गया है. यहां लोग ट्विन टॉवर के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं, हालांकि आज यहां पर आसपास आने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
लोगों में टॉवर के साथ सेल्फी लेने के लिए आज लोगों में क्रेज देखा जा रहा है. ट्विन टावर से महज कुछ मीटर की दूरी पर एक साईक्लिस्ट ग्रुप ट्विन टॉवर के साथ अपनी तस्वीरें लेने और सेल्फी लेने के लिए उत्सुक दिखा. लोग रुक-रुक कर टावर के साथ पिक्चर ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि भ्रष्टाचार का टावर आज ध्वस्त हो जाएगा. देर जरूर हुई है लेकिन इंसाफ पूरा हुआ है.
सेल्फी लेने के लिए लोगों में लगी होड़
ट्विन टावर गिराए जाने से एक रात पहले भी लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली थी. ये भीड़ इसलिए थी कि बिल्डिंग ध्वस्त होने से पहले उसके साथ एक यादगार तस्वीर ले सकें. कल देर रात तक सेल्फी लेने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा रहा. लोग आखिरी बार इस बिल्डिंग अपने साथ कैद करना चाहते थे. इस बिल्डिंग के गिराए जाने को लेकर लोगों में उत्सुकता ज्यादा है इसलिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं.
आसपास रहने वाले लोगों ने बदली जगह
एमरल्ड सोसाइटी के तकरीबन 400 लोगों ने अपने आरडब्ल्यूए (RWA) से रहने की जगह मांगी थी. जिसके बाद आधे लोग करीब 200 लोग पार्श्वनाथ सोसाइटी (Society) और आधे लोग 200 लोग पूर्वांचल सोसाइटी में रहेगें और शाम में तबतक रहेगें जबतक कि प्रशासन (Administration) की तरफ़ से वापस सोसाइटी में जाने की अनुमति नहीं मिल जाती. ट्विन टॉवर (Twin Tower) के नजदीक बसी झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों को भी पुलिस (Police) यहां से भेज रही है. झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग अपना ज़रूरी सामान लेकर शाम तक के लिए दूसरी जगहों पर जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Noida Twin Tower: 'इम्प्लोजन तकनीक' से 15 सेकण्ड में ध्वस्त होगा ट्विन टावर, नहीं तो लग जाते 2 साल