Supertech Twin Towers: नोएडा स्थित सुपरटेक ट्विन टावर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ट्विन टावर को गिराने कार्रवाई अब 21 की बजाए 28 अगस्त को की जाएगी. इसे ब्लास्ट करके गिराया जाएगा. जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट के बाद नौ सेकेंड में ही ट्विन टावर जमींनदोज हो जाएगा. प्रशासन ने सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने की पूरी तैयारी कर ली है.


नोएडा ऑथोरिटी ने सुप्रीम कोर्ट से मांगा था समय
बता दें कि यब पूरा मामला अवैध ठहराए जा चुके नोएडा के सुपरटेक एमरल्ड कोर्ट के 40 मंज़िला टावरों का है. सुप्रीम कोर्ट ने अब दोनों टावर को गिराने के लिए 4 सितंबर तक का अतिरिक्त समय दिया है. नोएडा ऑथोरिटी ने सुप्रीम कोर्ट में इसका अनुरोध किया था. कोर्ट ने कहा, "टावर 28 अगस्त तक गिराए जाने हैं. लेकिन अपरिहार्य स्थिति में इसके लिए 29 अगस्त से 4 सितंबर तक का समय लिया जा सकता है."


Bihar Politics: बिहार में उलटफेर के बाद आज सोनिया गांधी से तेजस्वी यादव की मुलाकात, इन मुद्दों पर हो सकती है बात


बिल्डिंग के आसपास किसी को एंट्री नहीं 
सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने को लेकर कुल 3700 किलोग्राम का भारी विस्फोटक लगाया जाएगा. वहीं दोनों टावरों में विस्फोटक लगाने के लिए 10 हजार सुराग किए गए हैं. जबकि बिल्डिंग के आसपास के एरिया में सीसीटीवी सर्विलेंस सिस्टम लगाया गया है, जिससे कि यहां पर नजर रखी जा सके. इसके साथ ही  ट्विन टावर के आसपास बिना परमिशन के बिल्डिंग के किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी. 


बचाव के उपाय
ट्विन टावर को ध्वस्त करने का जिम्मा एडीफिस इंजीनियरिंग को दिया गया है, वहीं बिल्डिंग का बाकी का काम नोएड़ा अथॉरिटी के पास है. जिसमें फायर, पुलिस, आदि शामिल हैं. ऐसे में दोनों टावरों को गिराते समय जो सबसे बड़ी परेशानी सामने आने वाली है वो धूल की है. बिल्डिंग गिरने के बाद भारी मात्रा में धूल के कण आसपास फैल जाएंगे इससे बटने के उपाय भी किए गए हैं. टावर के आसपास के पेड़-पौधों को प्लास्टिक की शीट्स से ढका जाएगा.जाएगा.


Varun Gandhi: कश्मीरी पंडितों को लेकर फिर अपनी ही सरकार पर भड़के वरुण गांधी, अब दागे ये तीखे सवाल