नोएडा: व्यापारियों ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक साल की बिजली शुल्क में छूट देने की अपील
उत्तर प्रदेश में नोएडा सेक्टर 18 बाजार के व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए एक साल के लिए उनके तय विद्युत शुल्क माफ करने की बात की है.
![नोएडा: व्यापारियों ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक साल की बिजली शुल्क में छूट देने की अपील Noida Traders appeal to Chief Minister Yogi Adityanath to give exemption in electricity charges for one year नोएडा: व्यापारियों ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक साल की बिजली शुल्क में छूट देने की अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/06/91e780a5e6867da0270f706de34d1190_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा: उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व कमाने वाले बाजारों में शामिल नोएडा के सेक्टर 18 बाजार के व्यापारियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण हुए नुकसान के मद्देनजर एक साल के लिए उनके तय विद्युत शुल्क माफ किए जाएं.
गुजरात में व्यापारियों को दी गई इस प्रकार की मदद का हवाला नोएडा के व्यापारियों ने दिया
सेक्टर 18 बाजार संघ ने आदित्यनाथ को लिखे पत्र में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी द्वारा गुजरात में व्यापारियों को दी गई इस प्रकार की मदद का हवाला दिया. बाजार संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने कहा, “हम सेक्टर 18 बाजार संघ, नोएडा कोरोना वायरस से प्रभावित वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, होटलों, रिसॉर्ट, रेस्तरां और वाटर पार्कों के बिजली बिल में एक साल के लिए, यानी एक अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2022 तक निश्चित शुल्क माफ किए जाने का अनुरोध करते हैं.’’
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते लोगों को हुआ भारी नुकसान
आपको बता दें, देश में कोरोना की महामारी और लॉकडान के चलते भारी नुकसान देखने को मिला है. एक ओर हजार-लाखों लोगों ने अपनी जान गवाईं तो वहीं करोड़ों लोग इस महामारी की चपेट में आ गए. वहीं, दूसरी लहर पहली लहर से काफी भयावह साबित हुई. कोरोना के चलते लाखों लोगों की नौकरियां भी चली गई. लोग बेरोजगार तो होते दिखें ही साथ ही लोगों को अपने काम-व्यवसाय में भारी नुकसान भी हुआ. जिसके चलते अब व्यापारी राज्य सरकारों से मदद की उम्मीद बनाते हुए दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें.
21 जून से वैक्सीनेशन की नई पॉलिसी, जानिए- राज्यों को किस आधार पर केंद्र से टीके दिए जाएंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)