Twin Tower Demolition: नोएडा के सेक्टर 93ए में सुपरटेक के ट्विन टावर (Noida Super Tech Twin Tower) को रविवार दोपहर ध्वस्त किये जाने के बाद आसपास की इमारतें सुरक्षित नजर आईं. हालांकि, नजदीक ही स्थित एक सोसायटी की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कई अपार्टमेंट में खिड़कियों के शीशे भी चटक गए. इससे पहले, अधिकारियों ने कहा था कि टावर ध्वस्त किये जाने के बाद आसपास की इमारतें सुरक्षित हैं. हालांकि, एक विस्तृत ‘ऑडिट’ जारी है.


ट्विन टॉवर के ध्वस्तीकरण को लेकर नोएडा अथॉरिटी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर 2 बजे और 3 बजे UPPCB की तरफ से वायु की गुणवत्ता की जांच की गई थी जिसमें PM 10 और पीएम 2.5 का डाटा सामान्य पाया गया.


चंद सेकेंड में धराशायी हुआ ट्विन टावर


अधिकारियों ने कहा कि गिराए गए ढांचे से गुजरने वाली गेल लिमिटेड (GAIL Limited) की एक गैस पाइपलाइन (GAS Pipeline) को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.अवैध रूप से निर्मित ट्विन टावर (Twin Tower)को ध्वस्त करने के लिए उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) द्वारा एक निर्देश दिये जाने के साल भर बाद यह कार्रवाई की गई. लगभग 100 मीटर ऊंचे ढांचों को विस्फोट कर चंद सेकेंड में धराशायी कर दिया गया.


एक चारदीवारी को नुकसान, खिड़कियों के शीशे चटके


केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (CBRI) के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डी.पी. कानूनगो ने कहा, ‘‘ट्विन टावर से सटी एटीएस विलेज सोसायटी की 10 मीटर की चारदीवारी को नुकसान पहुंचा है. एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज के कई अपार्टमेंट की खिड़कियों के शीशे चटक गए.’’ एडिफिस कंपनी की ओर से टूटी हुई बाउंड्री वॉल को जल्द ही बनवाया जायेगा, साथ ही जिन घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं उनको भी एडिफिस कंपनी की ओर से रिप्लेस किया जायेगा.


एडिफिस के इंजीनियर ने कहा-निरीक्षण किया जा रहा


ट्विन टावर को गिराने का कार्य मुंबई की कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग को सौंपा गया था. एडिफिस इंजीनियरिंग के उत्कर्ष मेहता ने पीटीआई-भाषा से कहा था, ‘‘ट्विन टावर को सफलतापूर्वक गिरा दिया गया है. आसपास की इमारतों को कोई ढांचागत नुकसान नहीं पहुंचा है. स्थल का निरीक्षण जारी है.’’


नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने रविवार को कहा कि सुपरटेक के ट्विन टावर को ध्वस्त करने की कार्रवाई कुल मिलाकर सफल रही और नजदीकी दो सोसाइटी एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज को शाम करीब साढ़े छह बजे तक रहने के लिए सुरक्षा मंजूरी मिलने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें:


Noida Twin Tower Demolition: बटन दबाने से लम्हों में मलबा बन गया आसमान छूता ट्विन टावर, जानें ब्लास्ट करने वाले चेतन दत्ता ने क्या कहा?


Twin Towers Demolition: 'ट्विन टावर गिराए जाने से 500 करोड़ रुपये का नुकसान', सुपरटेक के चेयरमैन का बयान