Noida Twin Tower Demolition: नोएडा में बने कुतुबमीनार से ऊंचे ट्विन टावर को ध्वस्त करने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. दोपहर ढाई बजे इसे विस्फोट के जरिए जमींदोज कर दिया जाएगा. ट्विन टावर में विस्फोट के वक्त टावर्स के 100 मीटर के दायरे में केवल 6 लोग मौजूद रहेंगे. इनमें दक्षिण अफ्रीका के माइनिंग इंजीनियर जो ब्रिंकमैन, मार्टिंस, केविन स्मिथ और साइट इंचार्ज मयूर मेहता, इंडियन ब्लास्टर चेतन दत्ता और एक पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे.
ट्विन टावर को ध्वस्त करने वाले हैं ये 6 खास लोग
100 मीटर के दायरे में मौजूद रहने वाले जो ब्रिंकमैन जेट डेमोलेशन कंपनी (1994) के डायरेक्टर हैं. यह दक्षिण अफ्रीका की कंपनी है. ब्रिंकमैन की कंपनी ब्लास्ट का डिजाइन और लॉजिस्टिक्स का काम संभाल रही है. ब्रिंकमैन ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी से माइनिंग इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मास्टर्स किया हुआ है. ब्रिंकमैन इससे पहले भारत में 3 इमारतें गिरा चुके हैं.
ब्रिंकमैन के साथ कंपनी के सीनियर साइट मैनेजर केविन स्मिथ भी मौजूद रहेंगे. स्मिथ के मुताबिक उनका काम बिल्डिंग गिराने के लिए लगाए गए विस्फोटक की निगरानी करना है. स्मिथ ने बताया कि एक पक्षी भी इसमें छेड़छाड़ कर सकता है. उनकी टीम ये देखती रहती है कि कहीं कोई गड़बड़ तो नहीं हुई. इन दोनों के अलावा कंपनी के सिक्योरिटी हेड मार्टिंस भी मौके पर मौजूद रहेंगे.
मापी जाएगी कंपन की तीव्रता
हैदराबाद से कुछ वैज्ञानिक आए हैं जो वाइब्रेसन नापने के यंत्र लगाएंगे करीब 15 यंत्र लगाने हैं जिससे कि पता लगाया जा सके कितना कंपन था. अभी तक 7 यंत्र लगाए जा चुके हैं 1 बजे तक सारे यंत्र लगा दिए जाएंगे.
स्टेप-बाइ-स्टेप ऐसे होगा ब्लास्ट
ऐसा देश में पहली बार होने वाला है कि इतनी ऊंची इमारत को जमींदोज किया जा रहा है. इस इमारत को ध्वस्त करने के लिए इसमें करीब 9640 छेद किए गए हैं जिसमें 3700 किलो विस्फोटक का प्रयोग किया गया है. सेकेंड भर में इसे ध्वस्त किया जाएगा. इसकी तैयारी पिछले कुछ महीने पहले से की जा रही थी. ट्विन टावर को ध्वस्त करने में सबसे पहले इमारत के बेसमेंट में विस्फोट किया जाएगा, फिर टावर के 20वें तले पर प्राइमरी और आठवें तले पर सेकेंडरी ब्लास्ट किया जाएगा. दोनों टावर के 20वें तल पर प्राइमरी ब्लास्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: