Noida: ट्विन टॉवर के गिरने से 80 हजार टन मलबा होगा इकट्ठा, प्रदूषण की आशंका ने लोगों को डराया
ट्विन टॉवर से सटी सोसायटी में कई मरीज हैं जिनको लंग से जुड़ी बीमारियां हैं. डॉक्टर ने इन मरीजों को प्रदूषण से दूर रहने की सलाह दी है. ऐसे में मरीज समझ नहीं पा रहे हैं कि वे क्या करेंगे? कहां जाएंगे?
Noida Twin Towers Demolition: ट्विन टावर (Twin Towers) को 28 अगस्त को गिराया जाना है. दावा है कि तकरीबन 80,000 टन मलबा (Debris) नीचे इकट्ठा होगा और उसे साफ करने में 3 महीने का वक्त लगेगा. 50000 टन मलबा ट्विन टावर के गड्ढे में ही रखा जाएगा और 30,000 हजार टन मलबा सी एंड डी वेस्ट प्लांट में जाएगा लेकिन डेमोलिशन के बाद होने वाले प्रदूषण से निवासी बेहद चिंतित है.
ट्विन टॉवर से सटी एमराल्ड कोर्ट सोसायटी में कई मरीज हैं और जिनको अस्थमा और लंग से जुड़ी बीमारियां हैं. जिनको डॉक्टर ने सलाह दी है कि वह प्रदूषण से दूर रहें. ऐसे में इन मरीजों को समझ में नहीं आ रहा है कि वे 3 महीने तक क्या करेंगे? कहां जाएंगे?
सोसायटी में रहने वाले एक रेजिडेंट ने अंशुल से बातचीत में कहा कि उसके फेफड़े में पिछले हफ्ते चोट लग गई थी जिसके बाद अंशुल को एक हफ्ते तक अस्पताल में रहना पड़ा था. अंशुल 5 दिन तक आईसीयू (ICU) में एडमिट था. अंशुल के फेफड़े में खून जम गया था जिसको डॉक्टरों ने नली डालकर निकालने की कोशिश की थी. अंशुल अब अपने घर तो आ गए हैं लेकिन डॉक्टरों ने उनको प्रदूषण से दूर रहने की सलाह दी है. अंशुल ने कहा कि उनके घर से महज 20 मीटर की दूरी पर स्थित ट्विन टावर को गिराया जा रहा है. जिससे वहां पर काफी धूल उड़ेगी
करते हैं डेमोलिशन का समर्थन
अंशुल ने कहा कि वह डेमोलिशन का समर्थन तो करते हैं लेकिन 28 तारीख के बाद जो धूल उठेगी वो कितने समय तक रहेगी इसके बारे में किसी को भी कोई जानकारी नहीं है.उन्होंने कहा, "मुझे लंग इंजरी हुई थी. मैं हफ्ते भर से हॉस्पिटल में था, डॉक्टर ने मुझसे कहा था कि मुझको पॉल्युशन से दूर रहना है तो क्या मैं तीन महीने तक अपने घर को छोड़ दूं क्योंकि यहां से मलबा हटाने में प्रशासन को 3 महीने लगेंगे.
क्या बोलीं अंशुल की पत्नी?
वहीं अंशुल सक्सेना की पत्नी, प्रीती सक्सेना ने कहा कि डिमोलिशन से डर तो काफी ज्यादा है. यहां पर शीशे की दिवारे हैं, उन पर क्रैक आ जाएंगे लेकिन अब हमको इससे पार पाना है, हमको यहां पर परेशानी तो है लेकिन हमको ध्यान रखना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मुझे मेरे पति की चिंता तो है ही लेकिन यहां से 3 महीने तक दूर नहीं रहा जा सकता है.