Twin Tower Demolition: साइंस और इंजीनियरिंग के बीच आस्था भी मौजूद, ब्लास्ट से पहले ट्विन टावर में हुई पूजा
Twin Tower Demolition: कुछ ही देर में नोएडा में बना ट्विन टावर ध्वस्त हो जाएगा. साइंस-इंजीनियरिंग-मैथमेटिक्स का अद्भुत नमूना तो आज देखेगा ही पूरा देश, लेकिन आस्था भी इससे अछूती नहीं रहेगी.
Noida Twin Tower Demolition: दिल्ली के कुतुबमीनार से ऊंची नोएडा में बनी इमारत (Twin Towers) आज जमींदोज हो जाएगी. साइंस, इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स का अद्भुत नमूने का गवाह तो आज पूरा देश बनेगा ही, लेकिन आस्था भी इस अद्भुत और एतिहासिक इवेंट से अछूती नहीं रहने वाली है. सुबह 11 बजे से ट्विन टॉवर के अंदर पूजा हुई और इस पूजा में वो 6 लोग भी शमिल हुए, जो ट्विन टावर को ध्वस्त करने के गवाह बनेंगे. ट्विन टावर शांतिपूर्वक ध्वस्त हो, इसके लिए शहर के लोग सेक्टर-46 में हवन किया. ट्विन टावर के अंदर भी पूजा की गई.
ट्विन टावर के आसपास में 40 टावरों समेत दो हाउसिंग सोसायटियों पूरी तरह से खाली हैं. एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी पूरी तरीके से खाली हो गई है. सिर्फ छह ऐसे लोग वहां मौजूद हैं, जो ट्विन टावर के ध्वस्त होने के कुछ देर पहले वहां से निकलेंगे. वे लोग टावर को ध्वस्त करने वाले विशेषज्ञ की टीम में शामिल हैं, जो सबसे बाद में निकलेंगे. इससे पहले लोगों ने ईश्वर को भी याद किया है, ताकि ट्विन टावर को ध्वस्त होने में कोई विघ्न ना आए.
सारी तैयारियां हो चुकी हैं पूरी
ट्विन टावर के आसपास में 40 टावरों समेत दो हाउसिंग सोसायटियों को पूरी तरह से खाली करा दिया गया. मौके पर 560 पुलिस कर्मी, रिजर्व फोर्स के 100 लोग, 4 क्विक रिस्पांस टीम और एनडीआरएफ की टीम इलाके में तैनात है.ब्लास्ट साइट के आस-पास के 500 मीटर इलाके को निषेध क्षेत्र घोषित किया गया है. यहां केवल छह लोग ब्लास्ट साइट से 100 मीटर की दूरी पर रहेंगे. इनमें तीन दक्षिण अफ्रीकी ब्रिंकमैन, मार्टिंस, केविन स्मिथ शामिल हैं. इनके अलावा साइट इंचार्ज मयूर मेहता, इंडियन ब्लास्टर चेतन दत्ता और एक पुलिस अधिकारी वहां होंगे.
सेक्टर 93A में सुपर टेक ट्विन टावर के विध्वंस के क्षेत्र में तैनाती के लिए NDRF की टीम भी पहुंची है. इसके साथ ही 560 पुलिस कर्मी, रिजर्व फोर्स के 100 लोग, 4 क्विक रिस्पांस टीम भी यहां तैनात है. सिल्वर सिटी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में एमराल्ड कोर्ट निवासी जीशान ने बताया कि धूल को घर में प्रवेश करने से रोकने के लिए मैंने दरवाजे और खिड़कियों को ढक दिया है और एहतियात के तौर पर दीवार के पर्दे हटा दिए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे सेक्टर 93ए में एमराल्ड कोर्ट और एटीएस गांव के आसपास के दो हाउसिंग सोसायटियों से सभी निवासियों को निकालने का काम पूरा होने के बाद सुबह सड़क मार्ग में परिवर्तन किया गया है.
3700 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों से होगा ब्लास्ट
डीसीपी राजेश एस, जो निकासी अभ्यास की देखरेख के लिए पुलिस के घटना कमांडर भी हैं, ने कहा, "लगभग 400 नागरिक पुलिस कर्मी रविवार को विध्वंस ड्यूटी पर लगाया गया है." 3700 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों को ट्विन टावरों में लोड किया गया है, जिन्हें दोपहर 2:30 बजे विस्फोटित किया जाना है. टावर के आसपास के लगभग 500 वर्ग मीटर के क्षेत्र को एक एक्सक्लूजन जोन में परिवर्तित कर दिया गया है, जहां कोई भी मानव, वाहन या जानवर को जाने की अनुमति नहीं है.
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया ट्विन टावर
कुतुबमीनार से ऊंचे बने ट्विनटावर में एपेक्स (32 मंजिला) और सेयेन (29 मंजिला) शामिल हैं, जो एमराल्ड कोर्ट का हिस्सा हैं, निर्माण के संबंध में ही इन दोनों में कई नियमों का उल्लंघन की बात सामने आई थी, जिसके बाद एक लंबी कानूनी लड़ाई चली. इलाहाबाद हाई कोर्ट के बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. लंबी चली कानूनी लड़ाई में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की जीत हुई और आज ये ट्विन टावर ध्वस्त किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: