(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Noida Twin Towers: ट्विन टावर में ब्लास्ट को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार, जानें कितनी देर बंद रहेगा एक्सप्रेस-वे
Twin Towers Demolition: सेक्टर-93 ए में स्थित ट्विन टावर को गिराए जाने के दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रे-वे को लगभग आधे घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा.
Twin Towers Demolition: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद आज एडा के सेक्टर-93 ए में स्थित ट्विन टावर (Twin Tower) जमींदोज हो जाएगा. भ्रष्टाचार की इस बिल्डिंग को दोपहर 2:30 गिराया जायेगा. वहीं, इस दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रे-वे को लगभग आधे घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा.
सेंट्रल नोएडा, DCP राजेश एस ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्विन टावर को गिराए जाने से ठीक पहले करीब 2.15 बजे एक्सप्रेस-वे को बंद कर दिया जाएगा. वहीं, ब्लास्ट के आधे घंटे बाद और धूल का थोड़ा साफ होने के बाद इसे खोला जाएगा. डीसीपी ने आगे बताया, ब्लास्ट के लिए इमरजेंसी रूट बनाया है जिससे इमरजेंसी होने पर ग्रीन कॉरिडोर से जाया जा सके.
स्टेंट कमांड सेंटर में 7 सीसीटीवी
वहीं उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, सब कुछ सेट है और कुछ खास दिक्कत नहीं आएगी. सुरक्षा की पूरी व्यवस्था पूरी तरह कर ली गई है. डीसीपी ने बताया कि, हमारी तरफ से पहले ही डायवर्जन शेयर किया था जिस कारण ट्रैफिक की भी कोई दिक्कत नहीं आएगी. उनहोंने बताया, इंस्टेंट कमांड सेंटर में 7 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं जिनकी नजर हर एंगल पर होगी.
560 पुलिस कर्मी मौके पर तैनात
बता दें, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके पर 560 पुलिस कर्मी, रिजर्व फोर्स के 100 लोग, 4 क्विक रिस्पांस टीम और NDRF की टीम को तैनात की गई है. सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twin Towers) को गिराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 13 साल में बनी दोनों इमारतें टूटने में केवल 9 सेकेंड का समय लगेगा. बताते चले, ट्विन टावर गिराने का जिम्मा एडिफाइस नाम की कंपनी को मिला है ये काम प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता की निगरानी में किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें.
Noida Twin Tower: 'इम्प्लोजन तकनीक' से 15 सेकण्ड में ध्वस्त होगा ट्विन टावर, नहीं तो लग जाते 2 साल