नई दिल्ली: नोकिया ने पिछले हफ्ते अपने तमिलनाडु के एक टेलीकॉम गियर प्लांट को बंद कर दिया. कंपनी ने कहा कि प्लांट के कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इसलिए ये कदम उठाया गया है. हालांकि नोकिया ने यह खुलासा नहीं किया कि तमिलनाडु के श्रीपेरूम्बुदूर इलाके के प्लांट में कितने श्रमिकों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.a
सूत्रों का कहना है कि करीब 42 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. लॉकडाउन में छूट के बाद कुछ हफ्तों पहले की प्लांट को दोबारा खोला गया था. नोकिया कंपनी का कहना है कि कर्मचारियों के ठीक होने के बाद प्लांट को दोबारा से शुरू किया जाएगा. बता दें कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने भी पिछले हफ्ते अपने नई दिल्ली के बाहरी इलाके में स्थित अपने प्लांट को बंद कर दिया था. यहां पर भी कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
नहीं थम रहा है कोरोना का कहर
देश में कोरोना वायरस के मामलों में दिन पर दिन बढ़ोतरी हो रही है. देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 6387 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में 170 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक, अब तक एक लाख 51 हजार 767 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 4387 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 64 हजार 425 लोग ठीक भी हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
हरे निशान में बाजारः निफ्टी 9000 के ऊपर, सेंसेक्स में 100 अंकों की हल्की तेजी
76 साल तक बिना अन्न-जल के रहे योगी प्रहलाद जानी का निधन, जानें उनके बारे में कई रोचक तथ्य