नई दिल्ली: एक्ट्रेस और बीजेपी नेता जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. रामपुर की एक अदालत ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है. इस मामले में अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होगी. सुनवाई के दौरान जयाप्रदा के गैर हाजिर रहने पर अदालत ने वारंट जारी किया है.


पिछले साल लोकसभा चुनाव में चर्चाओं में रहीं बीजेपी नेता के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. बता दें कि लोकसभा के दौरान रामपुर संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजम खान और जयाप्रदा के बीच काफी तल्ख टिप्पणी देखने को मिली थी. इस दौरान आजम खान ने जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान भी दिया था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनके प्रचार पर 72 घंटे की रोक लगा दी थी.





लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान ने जयाप्रदा पर निशाना साधते हुए कहा था कि अश्लीलता को सम्मान देने वाला समाज कभी आगे नहीं बढ़ सकता. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में सपा नेता आजम खान ने रामपुर से जयाप्रदा को करीब एक लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था.


ये भी पढ़ें


Coronavirus को लेकर फैलाई जा रही जागरुकता, JIO और BSNL नंबरों पर कॉल करने पर सुनाई देगा ये मैसेज

Coronavirus: पीएम बोले- अफवाहों पर ना दें ध्यान, डॉक्टर लें सलाह, हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करें