Extortion Case: मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर Param Bir Singh और रियाज भाटी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, उगाही के मामले में महीनों से हैं 'लापता'
Warrant Against Param Bir Singh: अग्रवाल के मुताबिक वाजे और दूसरे आरोपी मिलकर मुंबई के बार और रेस्तरां वालों से पैसों की वसूली करते थे और पैसे ना देने पर उनपर कार्रवाई का डर दिखाया जाता था.
![Extortion Case: मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर Param Bir Singh और रियाज भाटी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, उगाही के मामले में महीनों से हैं 'लापता' NonBailable warrant issued against former Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh, 'missing' for months in extortion case ANN Extortion Case: मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर Param Bir Singh और रियाज भाटी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, उगाही के मामले में महीनों से हैं 'लापता'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/30/a4ccdeed1e3c32d4a40c786f395605eb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Warrant Against Param Bir Singh: मुंबई के किला कोर्ट ने उगाही के मामले में महीनों से 'लापता' चल रहे पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Former Police Commissioner Parambir Singh) और रियाज भाटी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. परमबीर सिंह के खिलाफ लगे वसूली के आरोपों की जाँच मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) कर रही है. दरअसल बिपिन अग्रवाल (Bipin Aggarwal) नाम के एक व्यापारी ने मुंबई के गोरे गांव पुलिस स्टेशन (Police Station) में एक एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर बार और रेस्तरां वालों से पैसों की वसूली करने का आरोप लगाया था.
इससे पहले नौ अक्टूबर को मुंबई क्राइम ब्रांच के तरफ से उगाही के मामले में पूछताछ के लिए परमबीर सिंह को समन भेजा गया था पर वो नहीं आए और ना ही किसी तरह का उचित जवाब दिया. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने कोर्ट का रुख किया. इस केस में परमबीर सिंह समेत एंटीलिया कांड में गिरफ़्तार सचिन वाजे और छोटा शकील का गुर्गा रियाज भाटी भी आरोपी है. अग्रवाल के मुताबिक वाजे और दूसरे आरोपी मिलकर मुंबई के बार और रेस्तरां वालों से पैसों की वसूली करते थे और पैसे ना देने पर उनपर कार्रवाई का डर दिखाया जाता था.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने परमबीर सिंह पर साधा था निशाना
दिलचस्प है कि मुंबई के पुलिस आयुक्त के पद से हटाए जाने के कुछ दिनों बाद परमबीर सिंह ने इस साल की शुरुआत में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे एक पत्र में दावा किया था कि देशमुख पुलिस अधिकारियों से मुंबई में रेस्तरां और बार से पैसे लेने के लिए कहते थे. पिछले दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने परमबीर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था कि राज्य में एक ऐसा मामला है, जहां शिकायतकर्ता लापता हो गया है.
ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Election: आज चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे अमित शाह, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)