Nora Fatehi Vs Jacqueline Fernandez: एक्टर और डांसर नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस ( Jacqueline Fernandez) के खिलाफ सोमवार (12 दिसंबर ) को दिल्ली की एक अदालत के सामने आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई. नोरा फतेही  के वकील ने बताया, शिकायत में कहा गया है कि सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनका नाम गलत तरीके से घसीट कर उनके साथ मानहानि की गई. वकील विक्रम चौहान ने बताया, फतेही ने अपनी शिकायत में 15 मीडिया संगठनों को आरोपी बनाया है.


शिकायत में कहा गया, शिकायतकर्ता अपने करियर में तेजी से आगे बढ़ रही हैं और उनकी अपनी इज्जत है. दावा किया गया, बॉलीवुड अभिनेत्री फर्नांडिस ने जो नोरा पर चंद्रशेखर से गिफ्ट लेने के जो आरोप लगाए हैं वो सब गलत हैं. फतेही ने शिकायत में कहा, उन्होंने चंद्रशेखर से केवल तभी बात की थी, जब उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल ने चेन्नई में एक कार्यक्रम में उनसे स्पीकर फोन पर बात की थी. लीना ने उनको आमंत्रित किया था. नोरा को लीना ने एक आईफोन और गुची बैग उपहार में दिया गया था. नोरा को चंद्रशेखर से कभी कोई गिफ्ट नहीं मिला. फतेही ने इस बात से भी इनकार किया कि उन्हें चंद्रशेखर से एक लग्जरी कार मिली थी. शिकायत में कहा गया है, शिकायतकर्ता ने चंद्रशेखर से कभी बात नहीं की थी, उनसे मिलना तो दूर, इसलिए फर्नांडिस की तरफ से लगाये गये आरोप और बाद में आरोपी मीडिया घरानों से इनका प्रकाशन गलत है. 


20 दिसंबर को होगी सुनवाई 
सोमवार को इससे पहले दिन में दिल्ली की एक अदालत अदालत में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई हुई है. सुनवाई के दौरान जैकलीन फर्नांडिस भी अदालत के सामने पेश हुईं. बाद में कोर्ट में मामले की सुनवाई को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने जैकलीन के वकील की ओर से ये जानकारी दिए जाने के बाद कि जैकलीन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से आरोपपत्र और अन्य दस्तावेजों की पूरी कॉपी नहीं मिली, जिसके बाद सुनवाई को स्थगित कर दिया गया. मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी. अदालत ने 15 नवंबर को अभिनेत्री को नियमित जमानत दी थी. इस मामले में उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी.


क्या है मामला?
फर्नांडिस को चार्जशीट में एक आरोपी के रूप में शामिल किया गया है. उन्हें जांच के संबंध में ईडी कई बार पूछताछ के लिए बुला चुकी है. मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है, जिसे ईडी ने अप्रैल 2021 में गिरफ्तार किया था. सुकेश पर कई लोगों से 200 करोड़ की ठगी का आरोप है. ईडी से पूछताछ में सुकेश ने बताया था, उसके और जैकलीन के बीच जनवरी 2021 में बातचीत शुरू हुई थी. 


Tawang Face Off: भारत-चीन सेना के बीच झड़प, 6 जवान अस्पताल में भर्ती, कल संसद में गूंजेगी तवांग संघर्ष की आवाज | 10 बड़ी बातें