Money Laundering Case: अब दिल्ली पुलिस ने नोरा फतेही को किया समन, पिंकी ईरानी से कराया जाएगा आमना-सामना
Nora Fatehi: आज फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) से पूछताछ के बाद अब कल डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने पूछताछ के लिए तलब किया है.
Sumesh Chandrashekhar money case: सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में ताबड़तोड़ पूछताछ का दौर जारी है. आज फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) से आठ घंटे पूछताछ चली. इसके बाद अब दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने गुरुवार यानी कल फिल्म अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) को पूछताछ के लिए बुलाया है.
पूछताछ में शामिल आर्थिक अपराध शाखा के विशेष सीपी, रवींद्र यादव ने बताया कि नोरा फतेही को कल बुलाया गया है. पिंकी ईरानी अभी आई हुई है, उसके बयानों में कुछ विरोध है. दोनों को आमने-सामने कराने और सच पता लगाने के लिए नोरा और पिंकी दोनों को कल पूछताछ के लिए बुलाया है.
'पिंकी इरानी की मुख्य भूमिका'
रवींद्र यादव ने आगे बताया कि आज की पूछताछ में भी एक्ट्रेस जैकलीन से कई सवाल पूछे गए. सुकेश से उनके रिश्तों को लेकर, गिफ्ट को लेकर और किस तरह उनका इस्तेमाल किया गया, ये सारे सवाल आज पूछे गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अभिनेत्रियों को सुकेश से मिलाने में पिंकी ईरानी की मुख्य भूमिका रही है.
Actor Nora Fatehi has been called tomorrow. Since Pinky Irani is here, we want to interrogate both of them tomorrow. There are certain things that need to be clarified. There's no direct connection b/w Nora & Jacqueline with respect to this case: Ravindra Yadav, Spl CP, Crime/EoW pic.twitter.com/ejTt9GKxaN
— ANI (@ANI) September 14, 2022
नोरा फतेही से पहले भी हो चुकी है पूछताछ
इस मामले में नोरा फतेही कल सुबह 11 बजे के करीब दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के दफ्तर ((EOW ) में पहुंच सकती हैं. इससे पहले भी इस महीने की शुरुआत में नोरा से छह-सात घंटे पूछताछ चली थी. वहीं, पुलिस ने जैकलीन को भी दिल्ली से बाहर नहीं जाने के लिए कहा है. उनसे भी इस मामले में बैक टू बैक पूछताछ हो सकती है.
ये भी पढ़ें:
Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडिस से हुई 8 घंटे हुई पूछताछ, फिर बुला सकती है दिल्ली पुलिस