नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने करोल बाग इलाके में ‘गीला कूड़ा लाओ, खाद ले जाओ’ मुहिम की शुरुआत की. इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश, करोलबाग इलाके के उपायुक्त हिमांशु गुप्ता और निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. इस मुहिम से प्रति दिन 1 टन गीले कूड़े को खाद में बदला जाएगा. दिल्ली में कूड़े की समस्या के निपटान में मदद भी मिलने का दावा है.
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि करोल बाग इलाके के कुल 13 वार्डों में से 4 मॉडल वार्ड हैं, जिनमें कूड़े को अलग करने का कार्य शुरू किया गया है और 16 गड्ढे खाद के लिए बनाए गए हैं. घर के स्तर पर ही कचरे को अलग करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं. गीला कचरा सीधे खाद के गड्ढों और जबकि सूखा कचरा भालस्वा लैंडफिल कूड़े की साइट पर जाएगा. इससे हमारे लैंडफिल स्थल पर कूड़े का दबाव कम होगा और काफी कूड़ा रिसाइकल होकर उपयोग में आएगा.
इस मुहीम पर उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश का कहना है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम प्रदूषण को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है और गीले कूड़े को खाद में बदलने की ओर एक पहल है. उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में इस तरह के और अधिक खाद संयंत्र लगाएं जाएंगे.
उन्होंने बताया कि घर-घर में कचरे को अलग करने के लिए डोर टू डोर अभियान चलाए जा रहे हैं. आरडब्ल्यूए और मार्केट एसोसिएशन के साथ बैठकों के माध्यम से भी इस ओर प्रयास किए जा रहे हैं. इस मुहिम के अंतर्गत प्रत्येक 5 किलो बायोडिग्रेडेबल हरे कचरे के बदले 1 किलो खाद दी जाएगी. इस अभियान का मकसद नागरिकों को कूड़े के बेहतर प्रबंधन की ओर अग्रसर करना है.
दिल्ली सरकार का फैसला, छठ पूजा के मौके पर 20 नवंबर को रहेगी सार्वजनिक छुट्टी