(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
North MCD Action: दिल्ली में नॉर्थ एमसीडी ने अवैध मांस की दुकानों पर की कार्रवाई, 14 दुकानें सील
North MCD Action: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने मीट की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई और छापेमारी की थी.
North MCD Action on Meat Shops: दिल्ली में एमसीडी चुनावों से पहले नगर निगम काफी ज्यादा एक्टिव नजर आ रहा है. अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने बुधवार 4 मई को उत्तरी एमसीडी के सभी छह क्षेत्रों शहरी सदर पहाड़गंज क्षेत्र, करोल बाग क्षेत्र, रोहिणी क्षेत्र, केशवपुरम क्षेत्र, सिविल लाइन क्षेत्र और नरेला क्षेत्र में अवैध रूप से खुले मांस विक्रेताओं और अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 14 दुकानों के सील किया.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने मीट की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई और छापेमारी की थी. उत्तरी एमसीडी के मुताबिक अवैध मांस की दुकानों और खुले मांस बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ अभियान के दौरान, नागरिकों के स्वास्थ्य के मद्देनजर कार्रवाई की गई और कई चीजें भी जब्त कीं.
इन इलाकों में हुई कार्रवाई, कई चीजें जब्त
उत्तरी दिल्ली नगर के कमिश्नर संजय गोयल के मुताबिक, उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा मांस की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए आगामी दिनों में भी इस तरह कार्रवाई जारी रहेगी. सिटी सदर पहाड़गंज क्षेत्र ने 10 अवैध मांस की दुकानों यानी वार्ड 91 में नबी करीम में 3 मांस की दुकानों, वार्ड 89 में कुरेश नगर में 3 मीट की दुकानों और मिंटो रोड में 4 मीट की दुकानों, वार्ड 88 में शकूर की दांडी स्थित दुकानों को सील किया गया. इसके साथ ही सिटी सदर पहाड़गंज क्षेत्र ने वार्ड 82 में जेजे क्लस्टर दया बस्ती में अवैध मीट विक्रेताओं को हटाया.
वहीं नरेला क्षेत्र के सिंघू गांव में 3 अवैध मीट की दुकानों को सील किया गया. करोलबाग क्षेत्र के वार्ड 93 में छापेमारी के दौरान 59 किलो चिकन और 5 पिंजरे व अन्य सामान जब्त किया गया. रोहिणी क्षेत्र में एक अवैध मीट की दुकान को सील करने के साथ साइकिल रिक्शा ट्रॉली, दो लोहे के पिंजरे, तीन पीवीसी ड्रम को भी जब्त किया गया. इसके अलावा केशवपुरम क्षेत्र में वार्ड 74 के वजीरपुर जेजे कॉलोनी में छापेमारी के दौरान मुर्गे, 2 बड़े पिंजरे और अन्य सामान जब्त किया गया. इसके साथ ही खुले में अवैध मांस बेचने के लिए इस्तेमाल होने वाले 5-6 अस्थायी ढांचे को भी निगम ने हटाया है.
इसके साथ ही सिविल लाइन क्षेत्र में अवैध मीट की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बंगाली कॉलोनी, झरोदा और संगम विहार में 4 फ्रिज, 3 रेडी, 1 तराजू, 6 लकड़ी के रैक, 11 पिंजरे, बट्टे आदि के साथ 270 किलोग्राम चिकन और 110 किलोग्राम मछली जब्त की गई.
यह भी पढ़ेंः
UP और उत्तराखंड में 21 सालों से था इस बात का विवाद, CM योगी ने ऐसे किया निपटारा