(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
विधानसभा चुनाव 2018 : जब सूरज डूबता है तो 'लाल' और उगता है तो 'केसरिया' होता है
पूर्वोत्तर विधानसभा चुनाव रिजल्ट (North East Chunav Result): इन तीन राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं, त्रिपुरा में लेफ्ट को सत्ता से बाहर करके बीजेपी जीत गई है.
पूर्वोत्तर विधानसभा रिजल्ट 2018: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में आज मतगणना हो रही है. सबसे चौंकाने वाले नतीजे त्रिपुरा में देखने को मिले हैं. जहां लंबे वक्त से सत्ता में रही लेफ्ट को उखाड़ कर बीजेपी बड़ी जीत हासिल करती नजर आ रही है. कुल 59 सीटों पर हुए मतदान में से 41 सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है तो वहीं लेफ्ट महज 18 सीटों पर ही बढ़त बना सकी है.
त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान हुआ था, जबकि नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे. इन तीन राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं, लेकिन किसी न किसी कारण से तीनों राज्यों में 59-59 सीटों पर मतदान हुआ.
पूर्वोत्तर विधानसभा चुनाव रिजल्ट UPDATE
7:00PM: मैं इलेक्शन कमीशन को धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने इस इलाके में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव पूरे करवाए, मैं वहां के नागरिकों को यहां से विश्वास दिलाता हूं कि हम वहां विकास को और आगे ले जाएंगे-पीएम मोदी 6:50PM:जब दिल्ली में नॉर्थ-ईस्ट के एक लड़के के साथ अनहोनी हुई थी तो गृहमंत्री ने नॉर्थ-ईस्ट के छात्रों के साथ बैठकें कीं. वे चकित हुए कि दिल्ली की सरकार उनके लिए इतना सोचती है-पीएम मोदी 6:49PM:अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे भी दल हैं जहां लोग पद में तो ऊपर चढ़ते जाते हैं लेकिन कद में छोटे होते जाते हैं 6:48PM: देशभर में जहां भी किसी राजनीतिक कारण से कार्यकर्ताओं की मौत हुई है हम उनका संकल्प लेकर 360 डिग्री अप्रोच की ओर बढेंगे-पीएम मोदी 6:47PM:पूरे 70 साल में जितने मंत्री नॉर्थ-ईस्ट पहुंचे हैं उतने मंत्री हमने इन चार सालों में नॉर्थ-ईस्ट भेजे हैं. केंद्र के ज्यादा से ज्यादा मंत्री वहां जाते रहे- पीएम मोदी 6:45PM: हमारी ये जीत NO ONE से लेकर WON तक की यात्रा है. वास्तुशास्त्र जानने वाले लोगों को पता है कि नॉर्थ-इस्ट सबसे अहम कोना होता है- पीएम मोदी 6:42PM: सामान्य से सामान्य कार्यकर्ताओं को लेकर लोगों के दिलों तक अपनी बात पहुंचा कर बीजेपी ने साबित किया कि परिवर्तन कैसे लाया जा सकता है-पीएम मोदी 6:40PM:आप जानते हैं सूरज जब ढलता है तो लाल रंग का होता है और जब सूरज उगता है तो केसरिया रंग का होता है. आज सारे रंग केसरिया हो गए-पीएम मोदी 6:35PM: जो लोग लोकतंत्र की दुहाई देते हैं वो पराजय को खेलभावना से लेने का संस्कार भूल गए हैं-पीएम 6:32PM: मैं इस विजय को उन कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूं जिन्होंने इसके लिए जान दी , उनकी याद में हम दो मिनट का मौन करेंगे-पीएम मोदी 6:30PM: हमारे कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा गया, लेफ्ट पार्टियों ने जो जुल्म किया है, ये लोकतंत्र की ताकत है जो गरीब से गरीब मतदाता ने इस चोट का जवाब वोट से दिया है- पीएम मोदी06:20PM: हमारे विरोधियों के पास कोई बहाना नहीं बचा है. पूर्वोत्तर से कांग्रेस को हमने बाहर निकाल दिया- अमित शाह
06:08PM: बीजेपी के नए मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी, चुनाव नतीजों के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
04:35PM: राहुल गांधी के इटली जाने पर अमित शाह ने कसा तंज, कहा- उनको व्हाट्सएप मैसेज आया था कि इटली में चुनाव है.
04:31PM: त्रिपुरा की जनता ने हमें बहुमत दिया है. हम साथी दल को भी मंत्रिमंडल में शामिल करेंगे. आज सबसे ज्यादा आनंद है तो हमारे बंगाल और केरल के कार्यकर्ता को है जिन्होंने लेफ्ट की हिंसा झेली है: शाह
04:28PM: लोकतंत्र से सरकार कैसे चलती है ये बीजेपी ने दिखा दिया है. मोदी जी के नेतृत्व में जीत का ये सिलसिला बरकरार रहेगा: अमित शाह
04:24PM: तीनों राज्यों ने कांग्रेस को नकार दिया है और लोगों ने यह भी बता दिया है कि लेफ्ट देश के किसी भी हिस्से के लिए राइट नहीं है : अमित शाह
04:16PM: इन राज्यों की जनता को धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों को समझा और उसका साथ दिया, जनता ने विकास के एजेंडा का साथ दिया- अमित शाह
04:06 PM: प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव के नतीजों पर ट्वीट करते हुए लिखा कि चुनाव दर चुनाव, देश के लोग एनडीए के सकारात्मक और विकास के एजेंडा में अपना यकीन दिखा रहे हैं. लोगों के पास नकारात्मकता की राजनीति के लिए वक्त और सम्मान नहीं है.
03:53PM: CPM लोगों की भलाई के लिए अपना संघर्ष जारी रखेगा. त्रिपुरा में मिली हार की हम पूरी समीक्षा करेंगे.- सीताराम येचुरी
03:23 PM: पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन का वक्त शाम 6 बजे हो सकता है. तकरीबन 5 बजे पीएम बीजेपी ऑफिस पहुचेंगे. शाम 5-6 बजे के बीच पीएम पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं.
03.06 PM: शिलॉन्ग के पाइन वुड होटल में कांग्रेस के नेताओं की बैठक चल रही है. यहां से कांग्रेस के सरकार बनाने का फार्मूला निकलेगा. अहमद पटेल, मुकुल वासनिक, कमलनाथ, विन्सेट पाला (सांसद), सीपी जोशी (प्रभारी) मौजूद हैं. मेघालय कांग्रेस 18 सीटों पर आगे चल रही है.
02.50 PM: आज शाम 4 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय़ अध्यक्ष अमित शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वहीं शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
01.56 PM: शाम पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह नए हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. 01.05 PM: बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा उत्तर-पूर्वी राज्यों में पार्टी के बढ़ते कद के पीछे डेवलेपमेंट की राजनीति और परफॉर्म करके दिखाना वजह है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा, संबित ने कहा, 'आज देश में चुनावों के इतने बड़े नतीजें आने हैं और राहुल गांधी विदेश में हैं.'
12.15 PM: नागालैंड में बीजेपी और एनपीएफ के बीच टाई हुआ. सभी सीटों के रुझान आए, बीजेपी 27, कांग्रेस 2, एनपीएफ 27 और अन्य 4 सीट पर आगे.
11.51 AM: पूर्वोत्तर में बीजेपी की जीत पर गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ''जबतक विपक्ष मजबूत होकर जनता और देश के सही मुद्दे नहीं उठाएगा तब तक सत्ता में बैठे लोग अपनी मनमानी और सत्ता का दुरूपयोग करेंगे और चुनाव जीतकर जनमानस में वो सही है यह साबित करते रहेंगे. एक नेतृत्व, एक पार्टी के ध्येय से विपक्ष को आगे बढ़ना पड़ेगा.'' उन्होंने आगे लिखा, ''देश का बड़ा मुद्दा किसी पार्टी को देश से मुक्त करना नहीं हैं. देश का सही मुद्दा रोटी, कपड़ा, मकान है, युवा को रोज़गार, किसान को अधिकार है, चीन और पाकिस्तान हैं. नहीं कि जुमलों के आधार पर बेमानी से सत्ता हासिल करना. याद रखे सत्ता के लिए लड़ने वाला व्यक्ति किसी का नहीं होता.'' 11.42 AM: बीजेपी के पूर्वोत्तर प्रभारी राम माधव ने कहा, ''त्रिपुरा में अभी तक के जो रुझान हैं, उससे हम संतुष्ट हैं. ये रुझान बीजेपी को सरकार बनाने की दिशा में ले जाएंगे. हमे विश्वास है कि 40 से अधिक सीट लेकर इस राज्य में परिवर्तनशील सरकार बनाएंगे. त्रिपुरा की जनता के आशीर्वाद के चलते ही इस क्रांतिकारी बदलाव को देश पा रहे हैं. इस स्थिति के लिए प्रधानमंत्री जी ने बहुत मेहनत की है. वो लगातार चुनाव की तैयारियों को मॉनीटर कर रहे थे. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्, जी ने भी बहुमत फोकस तरीके ये चुनाव तैयारियों को देखा, उनिहोंने यहां काफी वक्त बिताया. राज्य के प्रभारी सुनील देवधर ने दो साल में संगठन को खड़ा करने के लिए हुत मेहनत की.'' 11.36 AM: मेघालय के रुझानों में कांग्रेस बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. सभी 59 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. कांग्रेस 21, बीजेपी 6, एनपीपी 17, अन्य 15 सीटों पर आगे हैं. 11.22 AM: बीजेपी के त्रिपुरा प्रभारी सुनील देवधर ने कहा, ''अभी तक के चुनाव में लेफ्ट गुंडागर्दी से जीत रहा था. इस बार के चुनाव में सबकुछ तकनीक से जुड़ा होने कारण चुनाव बिल्कुल स्वच्छ हुए. इसीलिए पहले की तरह लेफ्ट चुनाव आयोग को मैनेज नहीं कर सका.'' बता दें कि सुनील दोवधर को ही त्रिपुरा में बीजेपी की जीत का हीरो बताया जा रहा है. 11.17 AM: त्रिपुरा में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नेतृत्व में, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की कुशल रणनीति में यह कुशल चुनाव प्रबंधन की विजय है. यह ऐतिहासिक सफलता है. पूर्वोत्तर की जनता का यह प्रधानमंत्री मोदी के विकास में विश्वास है. पहली बार कोई सरकार है जिसने पूर्वोत्तर के राज्यों के विकास के लिए योजनाएं बनाईं. विकास योजनाओं में नहीं धरातल पर नजर आना चाहिए. इस जीत पर मैं प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी को बधाई देता हूं.'' बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने त्रिपुरा में 9 रैलियां की थीं. त्रिपुरा के हिंदुओं में काफी बड़ी संख्या नाथ संप्रदाय की है. योगी आदित्यनाथ भी नाथ संप्रदाय से ही आते हैं. 10.51 AM: त्रिपुरा की धनपुर सीट से मुख्यमंत्री माणिक सरकार पीछे चल रहे हैं 10.45 AM: चुनाव आयोग के मुताबिक त्रिपुरा के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिला. बीजेपी 30 और 17 सीटों पर लेफ्ट पर आगे चल रही है. 25 साल बाद त्रिपुरा में लेफ्ट की हार हो सकती है. अगर बीजेपी जीती तो सिर्फ केरल में लेफ्ट की सरकार बचेगी. 10.37 AM: चुनाव आयोग के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी बहुत आगे निकली. बहुमत से सिर्फ तीन सीट दूर 10.37 AM: रुझानों के मुताबिक नागालैंड में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी, अन्य उम्मीदवारों के साथ सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है. नागालैंड में सभी 59 सीटों के रुझान आए. बीजेपी+ 29, कांग्रेस एक, एनपीएफ 26 और अन्य पर तीन आगे हैं. 10.25 AM: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ''नागालैंड का चुनाव बहुत अहम है, हम मानते हैं कि नागालैंड में हमारी सरकार बनेगी. हमारे गठबंधन की अच्छी सीटें आएंगी. नागालैंड में कांग्रेस का नामोनिशान नहीं रहेगा. नागालैंड में बीजेपी के साथ अन्य दल मिलकर सरकार बनाएंगे.'' रिजिजू ने कहा, ''मेघालय में हम गैर कांग्रेसी सरकार बनाने में कामयाब होंगे. पूर्वोत्तर के नतीजों से पूरे देश में फर्क पड़ेगा. मोदी जी के नेतृत्व में जो काम हुआ है उससे पूर्वोत्तर में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा.''
10.18 AM: चुनाव आयोग के आंकडों से त्रिपुरा में बाजी पलट गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक सीटों के मामले में बीजेपी आगे चल रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 21 और लेफ्ट 13 पर आगे चल रही है. 10.16 AM: अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी को बहुमत मिल रहा है. एबीपी न्यूज़ सी वोटर के मुताबिक लेफ्ट को बहुमत मिल रहा है. 10.13 AM: बीजेपी के त्रिपुरा प्रभारी सुनील देवधर ने दावा किया कि बीजेपी दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. हालांकि उन्होंने पहले राउंड में पोस्टल बैलेट में मिले वोटों पर असंतोष ज़ाहिर किया. उन्होंने कहा कि उन्हें जितनी उम्मीद थी, उतने वोट नहीं मिले. 10.11 AM: त्रिपुरा की सभी सीटों के रुझान आए. रुझानों में लेफ्ट एक बार फिर त्रिपुरा में सरकार बनाने जा रहा है. 59 सीटों के रुझानों में लेफ्ट 32 और बीजेपी 27 सीटों पर आगे चल रही है. बता दें कि त्रिपुरा की 60 में से 59 सीटों पर वोटिंग हुई थी. 10.09 AM: त्रिपुरा चुनाव पर लेफ्ट की बड़ी नेता वृंदा करात ने कहा, ''हम बहुत आश्वस्त हैं, कुछ और राउंड की काउंटिंग होने दीजिए, हमारी लीट बहुत बड़ी होगी.''
10.03 AM: घटते-बढ़ते रुझानों के बीच त्रिपुरा में लेफ्ट को एक बार फिर बहुमत मिला. 60 सीटों में अब तक 58 सीटों के रुझान आए. लेफ्ट 31, बीजेपी 27 सीटों पर आगे चल रही है. 09.52 AM: चुनाव आयोग के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी+ के हिस्से 48 फीसदी वोट शेयर और लेफ्ट+ के हिस्से 45 फीसदी वोट शेयर जाता नजर आ रहा है. 09.41 AM: त्रिपुरा में एक बार फिर मैदान खुला. बीजेपी और लेफ्ट के बीच टाई हुआ. 60 सीटों में से अब तक 57 सीटों के रुझान सामने आए. बीजेपी 28 और लेफ्ट भी 28 सीटों पर आगे चल रही है. 09.34 AM: लेफ्ट के लिए त्रिपुरा से अच्छी खबर. अभी तक के रुझानों में लेफ्ट को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. 60 में से 57 सीटों के रुझान सामने आए. बीजेपी+ 27, लेफ्ट 30 सीट पर आगे चल रही है. 09.30 AM: बीजेपी के पूर्वोत्तर प्रभारी राम माधव ने कहा, ''तीनों राज्यों में निर्णय हमारे पक्ष में रहेंगे. उत्तर पूर्व के नतीजे बीजेपी और देश के लिए अच्छे रहेंगे.'' 09.22 AM: मेघालय से कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर है. 60 सीटों में से अब तक 39 सीटों के रुझान सामने आए. बीजेपी चार, कांग्रेस 14, एनपीपी 12 सीट पर आगे चल रही है. 09.21 AM: त्रिपुरा की 60 सीटों में से 54 सीटों के रुझान सामने आए. अभी तक के रुझानों में बीजेपी और लेफ्ट में कांटे की टक्कर बरकरार है. लेफ्ट 28, बीजेपी 25, कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है. 09.14 AM: मेघालय में कांग्रेस ने वापसी की. 60 सीटों में से एब तक 33 सीटों के रुझान आए. बीजेपी चार, कांग्रेस 12, एनपीपी 10 और सात सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं. 09.09 AM: नागालैंड में भी बीजेपी का शानदार प्रदर्शन सामने आ रहा है. 60 सीटों में अब तक 17 सीटों के रुझान आमने आए हैं. बीजेपी 13 सीट, कांग्रेस एक सीट और एनपीएफ तीन सीट पर आगे चल रही है. 09.03 AM: त्रिपुरा में बीजेपी और लेफ्ट के बीजेपी के बीच आगे-पीछे का खेल जारी. 60 सीटों में 45 सीटों के रुझान आमने आए. 20 सीटों पर बीजेपी, 25 पर लेफ्ट, एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. 08.54 AM: नागालैंड की 60 सीटों में 15 के रुझान आमने आए. बीजेपी+ 12, एनपीएफ तीन पर आगे. यहां कांग्रेस का अभी खाता नहीं खुला है. 08.52 AM: त्रिपुरा की 60 सीटों में 39 सीटों के रुझान आमने आए. बीजेपी बहुमत से सिर्फ आठ सीट दूर है. 23 सीटों पर बीजेपी, 14 पर लेफ्ट, दो सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. 08.35 AM: त्रिपुरा की 60 सीटों में 39 सीटों के रुझान आमने आए. लेफ्ट से आगे निकली बीजेपी. 22 सीटों पर बीजेपी, 16 पर लेफ्ट, एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. 08.43 AM: त्रिपुरा में 60 में से 25 सीटों के रुझान आमने आए. बीजेपी लेफ्ट से पिछड़ गई है. बीजेपी आठ, कांग्रेस एक और लेफ्ट 16 सीटों पर आगे चल रही है. 08.42 AM: रुझानों में मेगालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनी. मेघालय में 60 में से 21 सीटों के रुझान सामने आए. कांग्रेस सात, बीजेपी तीन, एनपीपी आठ और तीन सीट पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं. 08.40 AM: मेघालय में 60 में से 14 सीटों के रुझान सामने आए. कांग्रेस चार, बीजेपी तीन, एनपीपी चार और तीन सीट पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं. 08.35 AM: त्रिपुरा में कांग्रेस का खाता खुला, अब तक 20 सीटों के रुझान आए, 10 पर लेफ्ट, 9 पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. 08.33 AM: त्रिपुरा में बीजेपी से आगे निकला लेफ्ट, 60 में से 19 सीटों के रुझान आए. लेफ्ट 10, बीजेपी 09 पर आगे. कांग्रेस का अभी खाता नहीं खुला है. 08.30 AM: मेघालय से पहला रुझान कांग्रेस के पक्ष में आया है. मेघालय में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. 08.29 AM: त्रिपुरा की अगरतला सीट से बीजेपी की सुदीप बर्मन आगे चल रहे हैं. सुदीप बर्मन बीजेपी की ओर से सीएम कैंडिडेट की रेस में आगे चल रहे हैं. 08.27 AM: त्रिपुरा में मोहनपुर सीट से बीजेपी के रतनलाल आगे. 60 में से 12 सीटों के रुझान आए. लेफ्ट 07, बीजेपी 05 पर आगे. कांग्रेस का अभी खाता नहीं खुला है. 08.20 AM: त्रिपुरा की 6 सीटों के रुझान आए, तीन सीटों पर बीजेपी तीन पर लेफ्ट आगे 08.17 AM: त्रिपुरा के तीन सीटों के रुझान आए, बीजेपी दो सीट पर आगे. 08.17 AM: पश्चिमी त्रिपुरा की धनपुर सीट से पहला रुझान आया है. इस सीट से मुख्यमंत्री माणिक सरकार उम्मीदवार हैं.
08.12 AM: त्रिपुरा में पहला रुझान लेफ्ट के खाते में, एक्सपर्ट की माने तो अभी और इंतजार की जरूरत है.
08.03 AM: नागालैंड से आया पहला रुझान, बीजेपी के लिए खुशखबरी. पहला रुझान बीजेपी+ के खाते में आया है.
08.00 AM: त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में वोटों की गिनती शुरू, चंद मिनट बाद आएगा पहला रुझान
07.45 AM: शिलॉन्ग के एसपी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. हमें उम्मीद है कि कोई भी अप्रिय घटना नहीं होगी, वोटों की गिनती सुचारू रूप से से होगी.
There is adequate security at counting centres and we hope there will be no untoward incident and counting will pass off smoothly: D Marak,SP Shillong #MeghalayaElection2018 pic.twitter.com/QFoajdJi3U
— ANI (@ANI) March 3, 2018
07.40 AM: तीनों राज्यों में वोटों की गिनती से पहले राजनीतिक गर्मी बढ गई है. वोटिंग सेंटर के बाहर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है. तीनों राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था के बेहत पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
त्रिपुरा के चुनाव का गणित समझिए त्रिपुरा में सत्ताधारी सीपीएम हारी तो लेफ्ट का ढाई दशक पुराना किला ढहेगा. सीपीएम हारी हारी तो सिर्फ केरल में लेफ्ट की सरकार बचेगी. हार से लेफ्ट पार्टी में नेतृत्व पर सवाल उठ सकते हैं. बीजेपी की बात करें तो अगर यहां पार्टी जीतती है तो पूर्वोत्तर में एक और राज्य में कामयाबी हासिल कर लेगी. त्रिपुरा चुनाव से जुड़ी लाइव कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
मेघायल चुनाव का गणित समझिए मेघालय में कांग्रेस ने 59 उम्मीदवार उतारे थे वहीं बीजेपी ने 47 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा. मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा दो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मेघालय में कांग्रेस अपना किला बचाने की जुगत में है. पार्टी की वहां सरकार है. अगर मेघालय में हार गई तो पूरे देश में संदेश जाएगा कि एक और राज्य से पार्टी समाप्त हो गई . मेघालय चुनाव से जुड़ी लाइव कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
नागालैंड चुनाव का गणित समझिए नागालैंड में इस बार चुनाव बेहद अस्थिर माहौल में हुआ है. नागालैंड में बीजेपी ने एनडीपीपी के साथ हाथ मिलाया है. एनडीपीपी पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने बनाई थी. नागालैंड में एनडीपीपी 40 सीट और बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. नागालैंड चुनाव से जुड़ी लाइव कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी बनेगी बड़ी ताकत एग्जिट पोल्स की माने तो इन तीनों राज्यों में बीजेपी एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी. सबसे नजरें त्रिपुरा पर टिकीं रहेंगी, जहां पिछले 25 साल से लेफ्ट की सरकार है. केरल के अलावा लेफ्ट की सरकार बस इसी राज्य में है. तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का अनुमान जताया गया है. अगर बीजेपी जीतती है तो यह न सिर्फ राज्य की राजनीति, बल्कि देश की राजनीति में एक अहम पड़ाव होगा. यहां पढ़ें क्या कहते हैं एग्जिट पोल ?