नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. पुलिस ने कहा कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस के पीआरओ एम एस रंधावा ने कहा कि हिंसा में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. 56 पुलिस वाले और 130 आम नागरिक जख्मी हुए हैं.


एडिशन फोर्स को भी डिप्लॉय कर रहे हैं- एमएम रंधावा


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर-पूर्वी इलाके में फोर्स उतारी गई है. एडिशन फोर्स को भी डिप्लॉय कर रहे हैं. पुलिस बल की कमी नहीं है. सीनियर अधिकारी ग्राउंड पर मौजूद हैं. तंग गलियों की वजह से एक्शन लेने में दिक्कत हो रही है. कुछ जगहों पर छिटपुट घटनाएं जारी हैं.






अफवाहों पर ध्यान न दें दिल्ली के लोग- पुलिस


एमएस रंधावा ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें. कानून को अपने हाथ में न लें. प्रभावित इलाकों में धारा 144 लगाई गई है. उन्होंने कहा कि अभी तक हिंसा की घटनाओं को लेकर 11 केस दर्ज किए गए हैं. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. उन्होंने कहा कि एंटी सोशल एलीमेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. ड्रोन के जरिए भी निगरानी की जा रही है. कंट्रोल रूम में सीनियर ऑफिसर्स तैनात है. सीआरपीएफ, आरएएफ और दिल्ली पुलिस के एडिशनल संशाधन सक्रिय हैं.


दिल्ली की हिंसा को लेकर शाह-केजरीवाल ने की बैठक


दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्मयंत्री अरविंद केजरीवाल ने अहम बैठक की. इसमें दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक भी मौजूद रहे. बैठक में सामूहिक रूप से इस बात पर सहमति तैयार हुई की राजनीति से ऊपर उठकर सभी दल दिल्ली में शांति बहाली के लिए प्रयास करें. दिल्ली पुलिस को भी हिंसा की रोकथाम के लिए विशेष एहतियात बरतने को कहा गया.