पूर्वी दिल्ली हिंसा: भजनपुरा में भारी पत्थरबाजी, कर्दमपुरी में फायरिंग करते दिखे उपद्रवी, जानें क्या हैं अभी के हालात
उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी, भजनपुरा, सीलमपुर और चांदबाग में अब भी स्थिति तनावपूर्ण है. कई जगह पत्थरबाजी की घटना हुई है. लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली के एक बड़े हिस्से में इस तरह की घटना देखने को मिल रही है.
नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में आज लगातार तीसरे दिन तनाव की स्थिति बनी हुई है. दोपहर तीन बजे के करीब भजनपुरा में दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई और काफी देर तक जारी रही. कर्दमपुरी में भी उपद्रवी फायरिंग करते दिखे.
सोमवार को हिंसक झड़प की वजह से एक हेड कॉन्स्टेबल समेत सात लोगों की मौत हो गई थी. कॉन्स्टेबल को गोकुलपुरी में चोट लगी थी और यहां आज भी आगजनी हुई है. चांदबाग में प्रदर्शनकारी सड़क पर आगजनी करते दिखे. पूरे इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है, धारा 144 लागू है.
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच हुए हिंसक टकराव ने दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाकों को सुलगाया है. सबसे अधिक जाफराबाद, मौजपुर, करावल नगर और भजनपुरा प्रभावित हैं. सीलमपुर से लेकर जाफराबाद तक दुकानें बंद नजर आ रही हैं. दुकानदार डर रहे हैं कि दुकान खोलने पर उपद्रवी उन्हें निशाना बना सकते हैं.
दिल्ली में हिंसा की घटना के बाद आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा राजघाट पहुंचे. इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक में अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल, पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा मौजूद रहे.
गोकुलपुरी गोकुलपुरी में करीब तीन बजे सड़क पर पत्थर पसरे दिखाई दिए. सड़क किनारे जलती दुकानें दिखाई दी, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उपद्रवी तुरंत ही सड़क से गुजरे हों. दमकलकर्मी आग पर नियंत्रण की कोशिश करते दिखे.
भजनपुरा भजनपुरा में पूरे रास्ते जगह जगह उपद्रवी खड़े दिखे. कहीं-कहीं दोनों गुट पत्थरबाजी करते नजर आए.
सीलमपुर सीलमपुर में मुख्य सड़क पर जगह जगह आगजनी और धुएं की तस्वीर दिखाई दी. हालांकि उपद्रवी नजर नहीं आए. अंदर के मोहल्लों की बात करें तो आगजनी की सूचना मिली. पुलिस पूरे इलाके में बैरिकेडिंग कर रखी है.
चांदबाग चांदबाग में भी आगजनी की गई. अग्रवाल स्विट्स को आग के हवाले कर दिया गया. यहां उपद्रवियों के हाथ में डंडे दिखाई दिए. ये उपद्रवी सड़क पर भी आगजनी करते दिखाई दिए.
मौजपुर मौजपुर में भी भारी तनाव है. यहां एक तरफ एक समुदाय के लोग हैं और दूसरे तरफ दूसरे समुदाय के लोग हैं. यहां कहीं पत्थर गिर रहे हैं, कहीं आगजनी हो रही है, दुकानें बंद हैं. रविवार को यहां हिंसा हुई थी और पिछले तीन दिनों में स्थिति नहीं बदली है.