Elections 2023: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा (Tripura), मेघालय (Meghalaya) और नगालैंड (Nagaland) के विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) के नतीजे गुरुवार यानी 2 मार्च को घोषित किए जा रहे हैं. इसके लिए मणगणना केंद्रों पर सुबह से ही वोटों की गिनती शुरू हो गई. सुबह 9 बजे तक रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. रुझानों में केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी नगालैंड और त्रिपुरा में बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है. बता दें कि तीनों राज्यों में 812 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जिनमें बहुत से उम्मीदवार करोड़पति हैं.
सबसे अमीर उम्मीदवार सफल होंगे या असफल?
यहां हम आपको पांच सबसे अमीर उम्मीदवारों की हार-जीत के बारे में बताने जा रहे हैं. चुनाव लड़ रही पार्टियों ने कई करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट दिया था. जिनमें सबसे अमीर उम्मीदवार हैं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सुखतो ए सेमा (Sukhato A Sema). सुखतो ए सेमा समेत कुछ उम्मीदवारों के पास 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति है. जिनमें 160 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति के साथ सुखतो ए सेमा त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के सबसे अमीर उम्मीदवारों में शीर्ष पर हैं. नगालैंड के अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर एनडीपीपी के मुख्यमंत्री नेफियू रियो हैं, जिनकी संपत्ति 46 करोड़ रुपये से अधिक है. उनके बाद बीजेपी के एआर काहुली सेमा भी 34 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में हैं.
सुखतो ए सेमा चल रहे आगे
गुरुवार को सुबह 10 बजे तक के रुझानों में सुखतो ए सेमा अपने प्रतिद्वंदियों की तुलना में आगे चल रहे थे. वहीं, मेघालय राज्य के सबसे अमीर उम्मीदवार की बात की जाए तो यहां पर मेटबाह लिंगदोह हैं, जिन्होंने यूडीपी की ओर से मैरांग निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा है, जिनकी चल और अचल संपत्ति 146 करोड़ रुपये से अधिक है.
मेघालय में UDP के उम्मीदवार को अकेले ही 51.12% वोट
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आई ताजा जानकारी के मुताबिक, मेघालय में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के लेहकमेन रेमबुई (LAHKMEN RYMBUI) को अमलोरम क्षेत्र (Amlarem -7) में अकेले ही 51.12% वोट मिल गए. इस तरह यहां उनकी जीत पक्की हो गई.
त्रिपुरा की बात करें तो त्रिपुरा में चारिलम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा 15.58 करोड़ की चल और अचल संपत्ति के साथ सबसे धनी उम्मीदवार हैं. वह बीजेपी से हैं. हालांकि, वह चुनाव में कमाल नहीं दिखा पाए हैं. उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार उनसे आगे चल रहे हैं.
करोड़पति उम्मीदवारों में कितने उम्मीदवार जीत दर्ज कर पाएंगे, कुछ ही घंटों में इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी. बहरहाल, रुझानों में नगालैंड में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. वहीं, मेघालय में NPP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
यह भी पढ़ें: North East Elections 2023: त्रिपुरा-मेघालय-नगालैंड में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर उम्मीदवार कौन हैं? जानिए