North East Express Train Accident Live: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कैसे हुई बेपटरी? शुरुआती जांच से सामने आई रेल हादसे की ये वजह, पढ़ें अपडेट्स
North East Express Train Derailment Live Updates: दिल्ली से असम जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी नंबर 12506) पटरी से उतर गई. हादसे का शिकार हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया.
LIVE
Background
North East Express Train Accident Live: बिहार के बक्सर में बड़ा रेल हादसा हुआ है. बक्सर के रघुनाथपुर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 12506) की 21 बोगियां बेपटरी हो गईं. इस हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. कई यात्री जख्मी हैं. रेलवे ने बताया कि राहत बचाव कार्य जारी है. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी है.
घटना का वीडियो भी सामने आया है. जहां यात्रियों के अफरातफरी मची हुई देखी जा सकती है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने कहा कि दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से असम के कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे रात करीब 9 बजकर 35 मिनट पर बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए.
रेलवे पुलिस बल के निरीक्षक दीपक कुमार ने कहा कि चिकित्सकीय दल घटनास्थल पर मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने बक्सर शहर के अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया है.
हादसे को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि ट्रेन के पटरी से उतर जाने की सूचना प्राप्त होते ही संबंधित जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बात की. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार तत्परता से पीड़ितों व घायलों के बचाव, राहत एवं उपचार कार्यों में जुटी है.
वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर मिली. हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और स्थानीय अधिकारियों और अन्य एजेंसियों से संपर्क स्थापित कर रहे हैं.
रेलवे से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट आज 21.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. पटना के लिए 9771449971, दानापुर के लिए 8905697493, आरा के लिए 8306182542 और कंट्रोल रूम के लिए 7759070004 नंबर हैं.
पटरी में खराबी हो सकती है हादसे की वजह
Bihar Train Accident Updates: शुरुआती जांच रिपोर्ट से जानकारी सामने आई है कि पटरियों में नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के डिरेल होने की वजह पटरी में खराबी हो सकती है.
मृतकों के शव लाने के प्रयास जारी, रेल हादसे पर बोले-हिमंत बिस्वा सरमा
दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है, "हम लगातारअधिकारियों के संपर्क में हैं. मृतकों के शव लाने के प्रयास जारी हैं."
मनसुख मंडाविया ने घायलों का इलाज करने के निर्देश दिए
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने पटना के एम्स को बक्सर हुए रेल हादसे में घायल हुए यात्रियों के त्वरित उपचार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा, "मुझे बताया गया है कि गंभीर रूप से घायल यात्री एम्स में है और उनकी हालत स्थिर हैं. केंद्र सरकार सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है."
केजरीवाल ने रेल हादसे पर जताया दुख
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बिहार के बक्सर में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र को सतर्क रहने की जरूरत है. आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे बुधवार रात बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है.
बिहार रेल हादसे ने याद दिलाया भीषण ओडिशा रेल हादसा
बिहार के बक्सर जिले में हुए इस रेल हादसे ने इसी साल जून में ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे की भयानक यादों को फिर से ताजा कर दिया. ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में 296 लोगों की मौत हो गई थी. गनीमत ये रही कि इस रेल हादसे में इतने बड़े पैमाने पर लोगों की मौत नहीं हुई है.