देश में एक तरफ कोरोनावायरस का कहर बढ़ रहा है और दूसरी तरफ गर्मी ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले एक हफ्ते में राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में तापमान तेजी से बढ़ा है. शनिवार 23 मई को दिल्ली का तापमान 44.7 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन में अब तक का सबसे गर्म दिन था.
वहीं रविवार को दोपहर 3 बजे तक दिल्ली का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि देश के सबसे ज्यादा गर्म इलाकों में आने वाले चुरू में रविवार का तापमान 45 डिग्री रहा.
हालांकि देश में रविवार को सबसे ज्यादा तापमान मध्य प्रदेश के खजुराहो में रिकॉर्ड किया गया, जहां पारा 47 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि झांसी और आगरा जैसे शहरों में भी गर्मी का आंकड़ा 46 डिग्री तक पहुंच गया.
एक नजर देश 24 मई को देश के शीर्ष 10 गर्म शहरों पर (दोपहर 3 बजे तक)
खजुराहो, एमपी- 47 डिग्री
ग्वालियर, एमपी- 46 डिग्री
झांसी, यूपी- 46 डिग्री
आगरा, यूपी- 46 डिग्री
अकोला, महाराष्ट्र- 45 डिग्री
चुरू, राजस्थान- 45 डिग्री
दिल्ली- 45 डिग्री
नागपुर, महाराष्ट्र- 45 डिग्री
भोपाल, एमपी- 45 डिग्री
बीकानेर, राजस्थान- 45 डिग्री
(स्रोत- एक्यूवेदर)
इस हफ्ते जारी रहेगी लू और गर्मी
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक इस महीने के अंत तक ज्यादार हिस्से में गर्मी का यही हाल रहेगा. कम से कम 28 मई तक तापमान बढ़ेगा और लू भी चलती रहेगी. हालांकि मई के आखिरी दिनों में प्री-मानसून वर्षा का आखिरी दौर आएगा, लेकिन वो भी ज्यादा राहत नहीं देगा.
ये भी पढ़ें
Coronavirus: इंदौर में संक्रमितों की संख्या 3,000 के पार, 114 मरीजों की मौत
कोरोना संकट के बीच बिहार चुनाव के लिये बीजेपी की नयी रणनीति, ‘सप्तर्षि योजना’ से होगा डिजिटल प्रचार
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली समेत उत्तर भारत में बढ़ रही गर्मी और लू की रफ्तार, मई अंत तक जारी रहेगा ये हाल
एबीपी न्यूज़
Updated at:
24 May 2020 03:22 PM (IST)
रविवार को मध्य प्रदेश के खजुराहो में सबसे ज्यादा 47 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली में भी पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया. अगले हफ्ते भी उत्तर भारत में यही हाल रहेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -