(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उत्तर भारत में इस साल बाढ़ के कारण गई 1900 लोगों की जान, 30 लाख से अधिक विस्थापित
रिपोर्ट के अनुसार चक्रवात फोनी ने 34 लाख लोगों को विस्थापित करने के अलावा भारत और बांग्लादेश में एक करोड़ पेड़ों को नुकसान पहुंचाया.
नई दिल्लीः उत्तर भारत में इस साल बाढ़ से 1900 लोगों की मौत हो गई और 30 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मौसम से जुड़ी इस तरह की घटनाएं जलवायु परिवर्तन के कारण हैं. ब्रिटेन के एक संगठन ‘क्रिस्चन एड’ ने एक रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट में कहा गया है कि चक्रवात फोनी जैसी भीषण मौसमीय घटनाओं से 10 अरब डालर का नुकसान हुआ और देश भर में एक करोड़ पेड़ उखड़ गए.
रिपोर्ट के अनुसार, ''चक्रवात फोनी 20 वर्षों में भारत में आया सबसे शक्तिशाली तूफान था. यह तूफान दो से चार मई 2019 में भारत और बांग्लादेश पहुंचा. इसके असर से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं.’’
रिपोर्ट में कहा गया,‘‘मई और जून में एशिया में 28 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ. चक्रवात फोनी भारत और बांग्लादेश में आया, चीन के कुछ हिस्सों में 60 साल की तुलना में अधिकतम बारिश हुई वहीं उत्तर भारत में मजबूत मॉनसून से अनेक हिस्सों में बाढ़ आई जिसमें 1900 लोग मारे गए.’’
रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘इसका एक कारण यह है कि ऐसा वातावरण जो गर्म हो वह अधिक जल वाष्प ग्रहण कर सकता है. दुनिया में अभी तक तापमान एक डिग्री सेल्सियस बढ़ा है.’’ इसने कहा कि उत्तर भारत में आंधी तूफान सामान्य से 50 प्रतिशत बढ़े है और इसकी अवधि 80 प्रतिशत लंबी हुई है.
रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘भारत में अधिक अप्रत्याशित और अत्यधिक बारिश की प्रवृत्ति उस बात को दर्शाती है जिसका पर्यावरणविदों ने अनुमान लगाया था कि जलवायु परिवर्तन के कारण ये घटनाएं होंगी. खासकर अगर उत्सर्जन में गिरावट नहीं आती तो. एक अन्य अध्ययन में पाया गया कि अगर उत्सर्जन बढ़ता रहा तो इस सदी में मानसून की बारिश अधिक अप्रत्याशित हो जाएगी, यह 50 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी.’’
CAA: यूपी में प्रदर्शन के दौरान अगर संपत्ति को पहुंचाया नुकसान तो भरना पडे़गा इतना जुर्माना
CAA Protest: उपद्रवियों से वसूली का नोटिस 'बदला' है या फिर उनके लिए एक सबक ?