- कल दिल्ली में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री जबकि न्यूनतम 33.6 डिग्री रहा.
- कल दिल्ली में गर्मी की वजह से बिजली की डिमांड का रिकॉर्ड भी टूट गया.
- कल बिजली की अधिकतम डिमांड 6361 मेगावॉट तक जा पहुंची.
- इससे पहले अधिकतम बिजली की डिमांड पिछले साल 1 जुलाई 2016 को 6261 मेगावॉट दर्ज की गई थी.
उत्तर भारत को आज शाम मिल सकती है राहत
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत में आज शाम को राहत मिल सकती है. कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. हालांकि दिल्ली में मानसून इस महीने के अंत तक पहुंचने की उम्मीद है.
यूपी में भी गर्मी से बुरा हाल
दिल्ली ही नहीं यूपी में भी गर्मी से बुरा हाल है. मुरादाबाद में पारा 44 डिग्री के पार चला गया. बदलते मौसम के कारण सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. कल जिला अस्पताल में 1175 मरीज आये, जो सामान्य दिनों से 300 ज्यादा हैं.
शिमला में अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री रहा
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में जो सैलानी ठंडक का एहसान करने पहुंचे थे उन्हें धोखा हो रहा है. कल शिमला में अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. हिमाचल के कई हिस्सों में तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच पहुंच गया है.
पंजाब के कई हिस्सों में पारा 45 डिग्री के पार
पंजाब के लुधियाना में भी गर्मी से बुरा हाल है. पारा 45 डिग्री के पार चला गया है. लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं. लुधियाना ही नहीं पंजाब के कई हिस्सों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है. काम के लिए घर से बाहर निकलनेवाले लोगों के लिए गर्मी काल बन कर आई है.