Delhi Weather: नए साल की शुरुआत के साथ ही दिल्ली समेत उत्तर भारत में फिर से ठंड लौट आई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department)  का भी अनुमान है कि आने वाले कुछ दिन देशभर में तापमान कम रहने वाला है. खासतौर पर उत्तर भारत में तापमान मे गिरावट देखने को मिलेगी.


साल के दूसरे दिन  2 जनवरी को कई इलाको मे तापमान में गिरावट और गलन देखने को मिली. इसके साथ ही कोहरा भी रहा. विभाग का अनुमान है कि अगले 4 से 5 दिन तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में अनेक जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा. 


प्रदूषण में भी होगा इजाफा


उत्तर भारत में 1 जनवरी से ही ठंड और शीतलहर का दौर चालू हो गया है. देश की राजधानी में भी न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इतना ही नहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले 4 से 5 दिनों तक हवा में प्रदूषण बढ़ने की भी संभावना जताई है.


इसके साथ ही ओडिशा, उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा में सुबह-शाम तापमान में गलन और कोहरा रहने का अनुमान है. आईएमडी के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, हिमालय से आने वाली उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले 4-5  दिन तक न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है.






दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में मंगलवार (3 जनवरी) को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. इसके साथ ही घना कोहरा रहने के आसार थे. मौसम विभाग के मुताबिक, नए साल के पहले हफ्ते में दिल्ली समेत उत्तर भारत में सर्दी का खासा अनुभव होने की संभावना है.


प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र नई दिल्ली (Regional Meteorology Centre New Delhi) के अनुसार 4 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक दिल्ली में शीतलहर चल सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.





Second Booster Dose: कोरोना के खतरे की आशंका से पहले भारत पूरी तरह अलर्ट! दूसरी बूस्टर डोज पर सरकारी पैनल ने शुरू की बात