प्योंगयांगः अजीबो गरीब हुक्म जारी करने वाला उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर विवादित आदेश जारी किया है. अपने देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बेहद ही खतरनाक कदम उठाया है. 'इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग उन ने यह आदेश जारी किया है. तानाशाह किम जोंग उन ने अपने नए आदेश में कहा है कि अगर देश में कोरोना वायरस संक्रमित रोगी मिलें तो उसे इलाज के बदले गोली मार दी जाए.


रिपोर्ट के मुताबिक चीन से लौटे उत्तर कोरिया के एक कारोबारी को गोली मारने का आदेश दे दिया. पीड़ित व्यक्ति से किसी अन्य को यह वायरस न फैले इस कारण किम जोंग उन ने यह आदेश जारी किया.


कोरोना वायरस ने अबतक 3 हजार लोगों की मौत


बता दें कि दुनिया के कई देश इस समय कोरोना वायरस की चपेट में है. इस वायरस के कारण 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस रोग के कारण 86 हजार से ज्यादा लोग पीड़ित हैं.


राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) आयोग ने बताया कि सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का असर हुबेई प्रांत में हुआ है. जिसकी राजधानी वुहान से पिछले साल दिसम्बर से यह वायरस फैलना शुरू हुआ था. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस संक्रामक रोग को COVID-19 नाम दिया है.


चीन में इस वायरस के कारण 2,870 मौतें हुईं. इसकी वजह से पिछले कुछ सप्ताह से बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, हुबेई में अब भी इसका प्रकोप जारी है.


कोरोना वायरस से दुनियाभर में 86 हजार से अधिक लोग संक्रमित, जानिए कहां हुई कितनी मौतें