North Macedonia: नॉर्थ मैसेडोनिया के नाइट क्लब में आग, 51 की मौत, 100 से ज्यादा घायल
नॉर्थ मैसेडोनिया में रविवार तड़के बड़ा हादसा हो गया. यहां कोकानी में स्थित पल्स नाइट क्लब में भीषण आग लग गई. इसमें 51 लोगों की मौत हुई है.

नॉर्थ मैसेडोनिया में रविवार तड़के बड़ा हादसा हो गया. यहां कोकानी में स्थित पल्स नाइट क्लब में भीषण आग लग गई. इसमें 51 लोगों की मौत हुई है. नॉर्थ मैसेडोनिया की सरकारी न्यूज एजेंसी ने गृह मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी.
नॉर्थ मैसेडोनिया की राजधानी स्कोप्जे से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित इस शहर में रविवार तड़के आग लग गई. सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. इनमें देखा जा सकता है कि नाइट क्लब में भीषण आग लगी दिख रही है और आसमान में घना धुआं दिख रहा है.
स्थानीय मीडिया का दावा- 50 से ज्यादा की मौत
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, घटना में 50 से अधिक लोगों की मौत हुई है. हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की है.
सुबह 2 बजे म्यूजिक शो के दौरान लगी आग
रिपोर्ट के मुताबिक, आग तड़के 2 बजे लगी. उस वक्त नाइट क्लब में नॉर्थ मैसेडोनिया की चर्चित हिप-हॉप जोड़ी ADN का कार्यक्रम चल रहा था. इस कंसर्ट में करीब 1500 लोग हिस्सा लेने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि घटना के कई घंटों बाद तक भी नाइट क्लब में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका था.
स्टेज से लगी आग, पूरे क्लब में फैली
शुरुआती जांच में पता चला है कि शो के दौरान इस्तेमाल किए गए पायरोटेक्निक (एक तरह की आतिशबाजी) की वजह से यह आग लगी. जो वीडियो फुटेज सामने आए हैं, उनमें देखा जा सकता है कि स्टेज से निकली चिंगारी की वजह से छत पर आग लग गई. इसके बाद यह तेजी से पूरे क्लब में फैल गई. अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
बलूचिस्तान में PAK आर्मी के काफिले पर फिदायीन अटैक, BLA का दावा- 90 जवानों को मारा, पाकिस्तानी मीडिया बोला- 7 की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

