नई दिल्ली: ABP न्यूज़- सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी की ऐसी आंधी के आसार हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपने वजूद की लड़ाई लड़ती दिख रही है. बीजेपी न सिर्फ तीन निगमों में 3-0 से अपनी जबरदस्त वापसी कर रही है, बल्कि 2014 के लोकसभा चुनावों की लहर को दोहराती दिख रही है.


एग्जिट पोल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक हार का इशारा कर रहा है. आपसी फूट के शिकार कांग्रेस के बुरे दिन अब भी जारी रहने वाले हैं.


Exit Poll Results: MCD में 3-0 से बीजेपी की आंधी, आप और कांग्रेस का हर जगह पत्ता साफ

एग्जिट पोल के मुताबिक तीन निगमों की 272 सीटों में जहां बीजेपी 218 सीटें जीत सकती है, वहीं आम आदमी पार्टी 25 और कांग्रेस 25 सीटों पर सिमट सकती है. बीजेपी की इस आंधी में बीएसपी भी इस बार बेअसर दिख रही है. बीएसपी और अन्य सिर्फ 4 सीटों पर सिमट जाएंगे.


उत्तरी दिल्ली नगर निगम का हाल 


उत्तरी दिल्ली नगर निगम में बीजेपी बड़ी जीत की तरफ बढती दिख रही है. यहां तीन चौथाई से भी ज्यादा यानि 88 सीटों पर बीजेपी जीतती दिख रही है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन सबसे ज्यादा खराब रहने वाला है. यहां आप को सिर्फ 8 सीटें मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस 7 और अन्य की झोली में 1 सीट जा रही हैं. आपको बता दें कि यहां एक सीट पर मतदान नहीं हुआ है.


बीजेपी- 88


आप-  08


कांग्रेस- 07


अन्य- 01


वोट शेयर


बीजेपी- 52.3%


आप-  17.5%


कांग्रेस- 16.8%


अन्य- 13.5%


इस निगम में कौन कौन से इलाके आते हैं?


इस निगम में पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली के इलाके आते हैं. इसमें  रोहिणी जैसी पॉश कॉलोनी शामिल हैं तो जामा मस्जिद जैसे मुस्लिम इलाके तो चांदनी चौक जैसे ऐतिहाकिस और करोल बाग जैसे कारोबारी इलाके भी शामिल हैं. इस एमसीडी में रोहिणी, करोल बाग, चांदनी चौक, जामा मस्जिद, नरेला, बवाना, दिल्ली यूनिवर्सिटी, मुखर्जी नगर, आदर्श नगर, पहाड़गंज, पितमपुरा, सुल्तानपुरी और बुराडी शामिल हैं.