Train Services Change: देशभर में गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. ऐसे में रेल सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ गई है. इस बीच उत्तर रेलवे ने एक हफ्ते तक एक दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया है. कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं, जबकि कुछ के रूट छोटे कर दिए गए हैं. उत्तर रेलवे के तरफ से उठाए गए इस कदम की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. हालांकि, एक हफ्ते बाद फिर से रूट ठीक होने की संभावना है. 

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर रेलवे ने मंगलवार (30 अप्रैल) को बताया कि अंबाला डिवीजन के राजपुरा-भटिंडा मार्ग पर तपा-रामपुरा फूल स्टेशनों पर डबलिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग काम और लहरा मुहब्बत-रामपुरा फूल-तापा-हडिया सेक्शन पर डबलिंग काम की वजह ट्रेन सेवाओं में अस्थायी बदलाव होने जा रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस काम की वजह से किन ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित होने वाली हैं. 

उत्तर रेलवे ने इन 12 ट्रेनों को किया कैंसिल

सीरियल नंबर ट्रेन नंबर कैंसिल होने की तारीख
1 04548  बठिंडा-अंबाला पैसेंजर 02.05.24 से 07.05.24
2 04547 अंबाला-बठिंडा पैसेंजर 02.05.24 से 07.05.24
3 14509 धुरी जंक्शन-बठिंडा 02.05.24 से 07.05.24
4. 14510 बठिंडा-अंबाला कैंट  02.05.24 से 07.05.24
5. 04765 धुरी जंक्शन-बठिंडा पैसेंजर 07.05.24 
6. 04766 बठिंडा-धुरी जंक्शन पैसेंजर 07.05.24
7 14507 दिल्ली जंक्शन-फाजिल्का एक्सप्रेस 02.05.24 से 07.05.24
8 14508 फाजिल्का-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस 02.05.24 से 07.05.24
9 14816 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 02.05.24 से 07.05.24
10 14815 श्रीगंगानगर एक्सप्रेस-ऋषिकेश 02.05.24 से 07.05.24
11 14509 धुरी जंक्शन- बठिंडा एक्सप्रेस 02.05.24 से 07.05.24
12 14510 बठिंडा-अंबाला कैंट जंक्शन 02.05.24 से 07.05.24

शॉर्ट टर्मिनेट की गईं ट्रेनें

सीरियल नंबर  ट्रेन नंबर शॉर्ट टर्मिनेट कहां से हुई? यात्रा शुरू होने की तारीख किन दो स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से कैंसिल
1. 14735 श्रीगंगानर-अंबाला कैंट एक्सप्रेस बठिंडा जंक्शन 02.05.24 से  07.05.24   बठिंडा-अंबाला
2. 14525 अंबाला कैंट-श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस बठिंडा जंक्शन 02.05.24 से 07.05.24 अंबाला-बठिंडा
3. 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस बठिंडा जंक्शन 02.05.24 से 06.05.24 बठिंडा-ऋषिकेश
सीरियल नंबर ट्रेन नंबर कहां से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी? यात्रा शुरू होने की तारीख किन दो स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से कैंसिल
1. 14736 अंबाला कैंट-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस– Shri Ganganagar Express बठिंडा जंक्शन 03.05.24 से 08.05.24 अंबाला-बठिंडा
2. 14526 श्रीगंगानगर-अंबाला कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस बठिंडा जंक्शन 02.05.24 से 07.05.24  बठिंडा-अंबाला
3. 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस बठिंडा जंक्शन 02.05.24 से 07.05.24 ऋषिकेश-बाड़मेर

डायवर्ट की गई ट्रेनों की लिस्ट


सीरियल नंबर ट्रेन नंबर यात्रा शुरू होने की तारीख डायरवर्ट किया गया रूट
1. 12439 नांदेड़-श्रीगंगानगर 05.05.24 जाखल-मानसा-बठिंडा
2. 12456 बीकानेर जंक्शन-दिल्ली सराय रोहिल्ला 30.04.24 से 06.05.24 बठिंडा-मानसा-जाखल
3. 12455 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर जंक्शन 30.04.24 से 06.05.24 जाखल-मानसा-बठिंडा
4. 12485 नांदेड़-श्रीगंगानगर 02.05.24 और 06.05.24 जाखल-मानसा-बठिंडा
5. 12486 श्रीगंगानगर-नांदेड़ 04.05.24 और 07.05.24 बठिंडा-मानसा-जाखल
6. 12440 श्रीगंगानगर-नांदेड़ 03.05.24 बठिंडा-मानसा-जाखल
7. 04529 वाराणसी-बठिंडा स्पेशल 04.05.24 मुरादाबाद-नई दिल्ली-जाखल-मनसा-बठिंडा
8. 04530 बठिंडा-वाराणसी 03.05.24 और 06.05.24 बठिंडा-मनसा-जाखल-नई दिल्ली-मुरादाबाद

रेलवे की तरफ से आधिकारिक ऐलान के मुताबिक, 7 मई तक 12 ट्रेनें रद्द कर दी जाएंगी, 8 को अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा और 6 को या तो शॉर्ट-टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: हर यात्री को मिल सके कंफर्म टिकट, रेलवे को चाहिए कितनी ट्रेनें और ट्रैक?