नई दिल्ली: अब अगर आप उत्तरी रेल से यात्रा कर रहे हैं तो आपको बिस्तर के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए डिस्बोजेबल बेडिंग की व्यवस्था लागू कर दी गई है. कोरोना काल में सुरक्षा के लिहाज से रेलवे यात्रा के दौरान बेडिंग यानी बिस्तर मुहैया कराने की सुविधा को बंद कर दिया गया था. इस वजह से दूर सफर करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता था.


किन किन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा


यात्रियों की इसी असुविधा को देखते हुए उत्तरी रेलवे ने डिस्पोजेबल बेडिंग की व्यवस्था लागू की गई है. शुरुआत में ये डिस्पोजेबल बेडिंग किट नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध होगाी. ये किट अलग-अलग रेट पर उपलब्ध रहेंगे.


300 रुपए वाली किट में क्या-क्या मिलेगा?




  1. कंबल

  2. चादर

  3. तकिया

  4. डिस्पोजेबल बैग

  5. टूथपेस्ट

  6. टूथब्रश

  7. हेयर ऑयल

  8. सैनिटाइजर

  9. पेपरसोप

  10. और टिश्यू पेपर


वहीं, 30 रुपए चुकाने पर यात्रियों को टूथपेस्ट, टूथब्रश, हेयर ऑयल, कंघी, सैनेटाइजर, पेपर सोप और टिश्यू पेपर मिलेगा. सिर्फ कंबल के लिए यात्रियों को 150 रुपए देने होंगे.


बैग सैनिटाइजेशन के लिए अल्ट्रावॉयलेट मशीन


रेलवे स्टेशन पर बैग सैनिटाइजेशन के लिए अल्ट्रावॉयलेट मशीन का भी सेट अप किया गया है. जिसके लिए यात्रियों को 10 रुपए चुकाने होंगे. इस सैनिटाइजेशन मशीन का उद्धाटन उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल ने किया है.


यह भी पढ़ें-


Explained: जानिए जो पेट्रोल-डीजल सरकार करीब 100 रुपए में बेच रही है, उसकी असली कीमत क्या है


रेटिंग एजेंसी ICRA का अनुमान- दिसंबर क्वॉर्टर में 0.7 फीसदी रह सकती है देश की GDP ग्रोथ