नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर सरकारी तेल कंपनियों ने आम जनता को ठगने का काम किया है. तेल कंपनियों ने पहले तो सुबह-सुबह पेट्रोल 60 पैसे सस्ता कर दिया, लेकिन अब से कुछ देर पहले उन्होंने कीमत को दोबारा 59 पैसे बढ़ा दिया. इस हिसाब से पेट्रोल-डीजल आज सिर्फ एक पैसा सस्ता हुआ है. दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78 रुपए 42 पैसे है. जबकि सुबह एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77 रुपए 83 पैसे प्रति लीटर थी.
आईओसी ने दी सफाई
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बयान जारी कर सफाई दी है. आईओसी ने कहा है कि गलत टाईपिंग की वजह से पेट्रोल 60 और डीजल 56 रुपए सस्ता हो गया था. इस गलती को अब सुधार लिया गया है.
आज सुबह ही 60 पैसे सस्ता हुआ था पेट्रोल-डीजल
आपको बता दें कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक आज सुबह दिल्ली में पेट्रोल 77 रुपए 83 पैसे, कोलकाता में 80 रुपए 47 पैसे, मुंबई में 85 रुपए 65 पैसे और चेन्नई में 80 रुपए 80 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा था.
ऐसे समझें पेट्रोल के आंकड़ें
लेकिन अब दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपए 42 पैसे, कोलकाता में 81 रुपए 05 पैसे, मुंबई में 86 रुपए 23 पैसे और चेन्नई में 81 रुपए 42 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. जबकि कल दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपए 43 पैसे, कोलकाता में 81 रुपए 06 पैसे, मुंबई में 86 रुपए 24 पैसे और चेन्नई में 81 रुपए 43 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा था. यानि अब जो दरें हैं और कल जो दरें थी, उनमें सिर्फ एक पैसे की कमी का अंतर है.
ऐसे समझें डीजल के आंकड़ें
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, आज सुबह दिल्ली में डीजल 68 रुपए 75 पैसे, कोलकाता में 71 रुपए 30 पैसे, मुंबई में 73 रुपए 20 पैसे और चेन्नई में 72 रुपए 58 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा था.
लेकिन अब दिल्ली में डीजल 69 रुपए 30 पैसे, कोलकाता में 71 रुपए 85 पैसे, मुंबई में 73 रुपए 78 पैसे और चेन्नई में 73 रुपए 17 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. जबकि कल दिल्ली में डीजल 69 रुपए 31 पैसे प्रति लीटर, कोलकाता में 71 रुपए 86 पैसे, मुंबई में 73 रुपए 79 पैसे और चेन्नई में 73 रुपए 18 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा था.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर राहत नहीं, 60 पैसा नहीं, सिर्फ 1 पैसा कम हुआ तेल का दाम
एबीपी न्यूज़
Updated at:
30 May 2018 11:19 AM (IST)
आज सुबह दिल्ली में पेट्रोल 77 रुपए 83 पैसे, कोलकाता में 80 रुपए 47 पैसे, मुंबई में 85 रुपए 65 पैसे और चेन्नई में 80 रुपए 80 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -