दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. वहीं संक्रमण के 217 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 6,39,681 पहुंच गए हैं जबकि नमूनों के संक्रमित आने की दर 0.44 प्रतिशत है.
राजधानी में 78 और मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं
विभाग ने बताया कि सोमवार को 66,624 नमूनों की जांच की गई थी. आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 78 और मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं. आपको बता दें, दिल्ली में 29 जनवरी को एक्टिव केस की संख्या 1551 थी. वहीं, अगर रिकवरी दर की बात करें तो दिल्ली में ये दर 98.05 फीसदी है. राजधानी में कोरोना के 6 लाख 39 हजार 681 मामले दर्ज हो चुके है जिसमें से 6 लाख 27 हजार 227 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, दिवल्वी 10 हजार 811 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किये आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते दिन 12 हजार 286 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 11 लाख के पार हो चुकी है. वहीं, देश में अब तक 1 लाख 57 लाख 248 लोग कोरोना महामारी के चलते अपनी जान गवां चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 68 हजार 358 हो गई है.
यह भी पढ़ें.
बाबा रामदेव ने कांग्रेस में फूट को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, बोले- नहीं करते हैं कोरोना वैक्सीन का विरोध