नई दिल्लीः भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या छह लाख से ज्यादा हो गई है. इस संक्रमण से 17,834 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन इस सब के बीच भारत में कुछ ऐसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश है जहां संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है. वहीं बाकी राज्यों के मुकाबले केस भी कम है.


ऐसे छह केंद्र शासित राज्य और प्रदेश हैं- मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर, सिक्किम, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, दादरा नगर हवेली और दमन दीव. इन राज्यों और यूटीज में ना सिर्फ कम केस हैं बल्कि कोरोना से किसी की मौत भी नहीं हुई है. इसके अलावा यहां एक्टिव केस भी कम हैं. इन जगहों पर रिकवरी रेट भी काफी अच्छा है.


- मिजोरम में कुल 160 केस हैं जिसमें से सिर्फ 37 एक्टिव केस हैं.


- नागालैंड में कुल 459 केस हैं जिसमें से 291 एक्टिव केस हैं.


- मणिपुर में कुल 1260 केस हैं जिसमें 681 एक्टिव केस हैं.


- सिक्किम में 101 केस हैं जिसमें से 48 एक्टिव केस हैं.


- अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 100 केस हैं जिसमें से 50 एक्टिव केस हैं.


- दादरा नगर हवेली और दमन दीव में 215 केस हैं जिसमें से 129 एक्टिव केस हैं.


भारत में जहां कई राज्य ऐसे हैं जिनमें हर दिन हजारों की संख्या के केस रिपोर्ट हो रहे हैं. देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस- महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश. इन राज्यों में संक्रमण से कई मौत भी हुई है.


फिलहाल भारत में कोरोना संक्रमण के कुल 6,04,641 मामले हैं. जिसमें से 2,26,947 एक्टिव केस हैं यानी जिनका इलाज चल रहा है. वहीं इस संक्रमण से 3,59,859 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 17,834 मौत हुई है.  पिछले 24 घंटे में 19,148 नए मामले सामने आए हैं जबकि 434 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 11881 मरीज ठीक हुए हैं.
यह भी पढ़ें:


टूरिस्ट वीजा पर भारत आकर धर्म प्रचार करने वाले तब्लीगियों ने किया गंभीर अपराध, अभी वापस जाने की इजाजत नहीं- केंद्र